बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 और मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3,318 हो गई है. इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में बुधवार को छह और लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि हुबेई प्रांत में बुधवार को 37 संदिग्ध नए मामले सामने आये है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 35 नए मामले जो सामने आए है उनमें संक्रमित लोग बाहर की यात्रा करके आए थे और इस तरह विदेश से संक्रमण के मामलों की संख्या 841 हो गई है. हालांकि बुधवार को प्रांत में इस बीमारी से छह लोगों की मौत हो गई है.


आयोग ने कहा कि सभी संदिग्ध मामलों में लोगों को अलग रखा गया है. हुबेई प्रांत में 1132 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से 280 लोगों की हालत गंभीर और 120 अन्य की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार हुबेई में अब तक कोरोना वायरस के 67802 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से वुहान के 50007 मामले भी शामिल हैं.




ये भी पढ़े.


COVID 19: अमेरिका से दर्दनाक खबर, 6 हफ्ते के मासूम की कोरोना से मौत


ट्रंप की ईरान को धमकी, कहा- अमेरिकी फोर्स पर हमले करने की भारी कीमत चुकानी होगी