नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अबतक 14 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वर्ल्ड-ओ-मीटर वेबसाईट के मुताबिक, अबतक 14 लाख 31 हजार 691 लोगों में संक्रमण फैला है. वहीं. 82 हजार 78 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इसमें अधिकतर की मौत यूरोप में हुई है. जबकि तीन लाख लोग ठीक भी हुए हैं.


फ्रांस में संक्रमित लोगों की मृतक संख्या 10 हजार के पार


फ्रांस में मंगलवार को घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई. देश में इसके कारण अस्पताल में 7091 लोगों की, जबकि विभिन्न वृद्धाश्रमों में 3237 व्यक्तियों की जान गई है. फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन ने कहा कि यहां कुल मौतों की संख्या बढ़कर 10 हजार 328 हो गई है, जिससे महामारी के चलते हुई मौतों के मामलों में इटली और स्पेन के बाद अब फ्रांस तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.


स्पेन


स्पेन में मंगलवार को संक्रमण की वजह से 743 लोगों की मौत हुई. सोमवार को फ्रांस में 833 लोगों ने बीमारी की वजह से दम तोड़ा था. स्पेन में अबतक 141992 मामले सामने आए हैं. जबकि 14045 लोगों की मौत हुई है.


इटली


वहीं, इटली में मृतकों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हुई है. इटली में अबतक 135586 मामले सामने आए हैं. जबकि 17127 लोगों की मौत हुई है.


अमेरिका


दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. अमेरिका में अबतक 400412 मामले सामने आए हैं. जबकि 12854 लोगों की मौत हो चुकी है.


ब्रिटिश प्रधानमंत्री ICU में


कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मंगलवार को आईसीयू में भर्ती किया गया. एक नए शोध में ब्रिटेन में जुलाई तक 66,000 लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है जो इटली से काफी ज्यादा है.


देखिए बाकी देशों का हाल-