Coronavirus: लॉकडाउन के बीच स्पेन में डायनासोर की ड्रेस पहन घर से निकला शख्स तो पुलिस ने किया ये काम
कोरोना वायरस के चलते स्पेन में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस बीच एक शख्स डायनासोर की ड्रेस पहन सड़क पर घूमता पाया गया.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ एहतियात बरते जा रहे हैं. स्पेन में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है और लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. लेकिन स्पेन एक शख्स घर पर इतना बोर हो गया कि डायनासोर की ड्रेस पहनकर घर से बाहर निकल गया.
दरअसल, साउथर्न स्पेन के मर्सिया की सड़कों पर एक शख्स डायनासोर की ड्रेस पहने घूमता नजर आया. पुलिस के मुताबिक ये शख्स घर पर बैठा-बैठा परेशान हो गया था और उसने कोरोना वायरस से बचने के लिए डायनासोनर की ड्रेस पहनी थी.
En estado de alarma se permite el paseo de mascotas acompañadas de una persona, siempre con paseos cortos para hacer sus necesidades.
El que tengas complejo de Tyrannosaurus rex no está contemplado.#quédateencasa pic.twitter.com/C8dWkrvAdm — Policía Local Murcia (@MurciaPolicia) March 16, 2020
पुलिस ने जब सड़क पर डायनासोर की ड्रेस पहने शख्स को देखा तो एक बार तो पुलिस परेशान हो गई लेकिन बाद में पुलिस ने उसे समझाकर घर भेज दिया. साथ ही पुलिस ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की.
स्थानीय पुलिस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा, "आप पालतू जानवर को टहलाने के लिए बाहर आ सकते हैं लेकिन जानवरों को कपड़े पहनाने की इजाजत नहीं है."