नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ एहतियात बरते जा रहे हैं. स्पेन में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है और लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. लेकिन स्पेन एक शख्स घर पर इतना बोर हो गया कि डायनासोर की ड्रेस पहनकर घर से बाहर निकल गया.


दरअसल, साउथर्न स्पेन के मर्सिया की सड़कों पर एक शख्स डायनासोर की ड्रेस पहने घूमता नजर आया. पुलिस के मुताबिक ये शख्स घर पर बैठा-बैठा परेशान हो गया था और उसने कोरोना वायरस से बचने के लिए डायनासोनर की ड्रेस पहनी थी.





पुलिस ने जब सड़क पर डायनासोर की ड्रेस पहने शख्स को देखा तो एक बार तो पुलिस परेशान हो गई लेकिन बाद में पुलिस ने उसे समझाकर घर भेज दिया. साथ ही पुलिस ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की.


स्थानीय पुलिस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा, "आप पालतू जानवर को टहलाने के लिए बाहर आ सकते हैं लेकिन जानवरों को कपड़े पहनाने की इजाजत नहीं है."