Coronavirus: इटली की 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कई मिथकों को तोड़ा है. स्पेनिश फ्लू, द्वितीय विश्व युद्ध से बच रहने के बाद महिला कोरोना वॉरियर बन गई है. उसने कोरोना वायरस को दो बार नहीं हराया बल्कि तीन बार हराया है.


स्पेनिश फ्लू, द्वितीय विश्व युद्ध से बच रही महिला कोरोना से संक्रमित


मारिया ओरसिंघर के मामले ने इटली के डॉक्टरों को हैरान कर दिया है. फरवरी में उसे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. बुजुर्ग महिला की बेटी ने बताया कि ओरसिंघर को फरवरी में सोनडालो के अस्पताल में भर्ती किया गया. ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने ऐसे किसी बुजुर्ग को विजय पाते और कोविड-19 से आसानी से ठीक होते कभी नहीं देखा.


उसे सांस लेने में मददगार उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ी और बुखार भी विकसित नहीं हुआ. जुलाई में बुजुर्ग महिला ने 101वां जन्म दिन मनाया था. उसके बाद सितंबर में उसे बुखार हुआ. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान जांच कराने पर महिला एक बार फिर कोरोना से संक्रमित पाई गई. अस्पताल में उसका 18 दिन इलाज चला.


तीसरी बार 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पाया गया पॉजिटिव!

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उसकी उम्र और आयु को देखते हुए जरूरत से ज्यादा सावधानी बरती गई. फिर भी बीमारी ने उसका साथ नहीं छोड़ा. पिछले सप्ताह तीसरी बार कोरोना की जांच में महिला के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. गनीमत रही कि इस बार उसके अंदर किसी तरह का लक्षण नहीं पाया गया. महिला बिस्तर पर ठीक हो रही है.


कान से सुनने और अपने बच्चों के साथ बातचीत करने में महिला असमर्थ है. मारिया ओरसिंघर का जन्म इटली में 21 जुलाई, 1919 को हुआ था. उसकी बेटी का कहना है कि डॉक्टर और देखभाल करनेवाले तीसरी बार संक्रमित होने पर हैरान हैं. 9 महीने के अंतराल में उसकी मां में तीन बार कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और तीन बार निगेटिव भी उसे पाया गया.


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा, साल 2020 ने सिखाया कि कई बार कुछ ना करना भी बेहद जरूरी है


इस साल एक भी नहीं, लेकिन जानिए विराट कोहली ने किस साल सबसे ज्यादा शतक लगाए