अमेरिका ने 30 दिनों के लिए यूरोप के देशों से अपना संपर्क काट दिया है. कोरोना के कहर के चलते ऐसा किया गया है. इस दौरान सिर्फ ब्रिटेन के लोग ही अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे. ब्रिटेन के अलावा किसी भी देश के नागरिक को अमेरिका की यात्रा की इजाजत नहीं होगी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को WHO ने भी महामारी घोषित कर दिया है. अभी तक दुनिया भर में 4633 लोग कोरोना के कारण मारे जा चुके हैं. वहीं अमेरिका में अब तक कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है.


ट्रंप ने कहा – कठोर लेकिन जरुरी कदम


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित करते हुए बताया कि 30 दिनों के लिए यूरोपीय देश के नागरिक अमेरिका नहीं आ सकेंगे. सिर्फ ब्रिटेन के नागरिकों को अमेरिका आने की छूट दी गई है. ब्रिटेन को छोड़कर किसी भी यूरोपीय देश के नागरिक किसी भी मार्ग से अमेरिका नहीं जा सकेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कठोर लेकिन जरुरी कदम बताया. उन्होंने बताया कि अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से बातचीत के बाद अमेरिकी पॉलिसीधारकों की पॉलिसी अब कोरोना वायरस भी कवर करेंगी. ट्रंप ने कोरोना वायरस को ‘हॉरिबल इंफेक्शन’ कह कर संबोधित किया. अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 38 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि 8 लोगों की मौत हाल ही में हुई है.


भारत ने भी रद्द किए विदेश नागरिकों के वीजा, राजनायिकों को छूट


117 से भी ज्यादा देश कोरोना की मार झेल रहे हैं. सभी देश कोरोना को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा. यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और कोरोना के मरीजों की बढ़ती गिनती को देखते हुए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना को लेकर भारत सरकार भी सख्त है. सरकार ने राजनयिकों को छोड़ सभी विदेशी नागरिकों के लिए 15 अप्रैल तक जारी वीजा रद्द कर दिया है.


यहां पढ़ें

Coronavirus: भारत सरकार सख्त, सभी विदेशी नागरिकों के लिए 15 अप्रैल तक जारी वीजा रद्द, WHO ने महामारी घोषित किया 


शिवराज सिंह से बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और उन्नति में सदैव आपके साथ