Coronavirus: संक्रमण के बेतहाशा उछाल ने जापान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सरकार एक महीने के लिए टोकयो और आसपास के तीन इलाकों में एक महीने की आपातकालीन स्थिति लागू करने जा रही है. सलाहकार पैनल ने आज प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिया है. इस बीच, राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार 447 नए मामले रिकॉर्ड किए गए.
जापान की कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने बढ़ाई मुश्किल
आर्थिक मामलों के मंत्री याशुतोषी निशिमुरा ने बताया कि 8 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक आपातकालीन स्थिति के घोषणा प्रस्ताव को सुबह की बैठक में मंजूर कर लिया गया. संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने बार और रेस्टोरेंट को जोखिम का प्रमुख फैक्टर माना है. गौरतलब है कि महामारी से अन्य देशों की तुलना में अभी भी जापान कम प्रभावित देश है. जापान में पहली बार बुधवार को आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखा गया. संक्रमण के रोजाना नए दर्ज किए जानेवाले मामलों की संख्या 6 हजार रही.
कल से एक महीने तक लगने जा रही है आपातकालीन स्थिति
टोकियो में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की तादाद भी गुरुवार को पहले दिन के मुकाबले 1, 591 से बढ़ गई. प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा आधिकारिक रूप से फैसले का एलान करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. आपको बता दें कि आपातकालीन स्थिति के दायरे में आनेवाले टोकियो और आसपास के तीन इलाकों में देश की आबादी के 30 फीसद लोग रहते हैं. सरकारी अधिकारी इस हफ्ते विशेषज्ञों से बातचीत करते रहे हैं जिससे संक्रमण के उछाल को काबू करने के लिए उपायों का आंकलन किया जा सके. शुक्रवार से आपातकालीन स्थिति की पाबंदियों में रेस्टोरेंट और बार को रात 8 बजे तक बंद रखने को कहा जाएगा. शहरियों को गैर जरूरी कामों से बाहर निकलने की मनाही होगी. उन्हें ऑनलाइन विकल्पों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया जाएगा. टोकियो के अलावा तीनों इलाकों में करीब 1 लाख 50 हजार रेस्टोरेंट और बार हैं.
अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप को झटका, सीनेट ने एरिजोना में ट्रंप की जीत का दावा किया खारिज
US Capitol: जानिए कैपिटल बिल्डिंग क्या है, जहां ट्रंप समर्थकों ने जमकर मचाया बवाल