नई दिल्ली: एप्पल ने अपने सिलिकॉन वैली स्थित दफ्तर में काम कर रहे लोगों से कहा है कि वह दफ्तर की जगह घर से काम करें. ऐसा कोरोना के कहर की वजह से हुआ है. चीन में तबाही मचाने के बाद कोरोना भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के 60 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इससे पहले एप्पल ने चाइना में भी अपने ऑफलाइन स्टोर कोरोना के कहर के चलते बंद किए थे.



आपको बता दें कि एप्पल पार्क कैलिफॉर्निया में 12,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. सांता क्लारा काउंटी के अधिकारियों ने यहां की बड़ी कंपनियों को निर्देश दिया था कि कोरोना के चलते अपने कर्मचारियों से निकट संपर्क के नए तरीकों पर विचार करें. उन्होंने टेली कम्युनिकेशन जैसे सुझाव भी दिए थे. इन्ही निर्देशों के बाद एहतियात के तौर पर एप्पल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है.


स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सांता क्लारा काउंटी में 5 मार्च तक 20 लोगों में कोरोनो की पुष्टि हो चुकी है. एहितयात के तौर पर कंपनियों से ऐसे फैसले लेने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं.



चीन में भी बंद किए थे स्टोर


एप्पल ने चीन में भी अपने ऑफलाइन स्टोर बंद किए थे. कोरोना की वजह से ही यह स्टोर भी बंद किए गए थे. हालांकि चीन में एप्पल के ऑनलाइन स्टोर लगातार काम कर रहे थे. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर बड़ी कंपनियों पर पड़ा था. इटली से छुट्टियां मनाकर लौटे पेटीएम कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव होने पर पेटीएम ने अपने दफ्तर बंद किए थे. पेटीएम ने भी अपने कर्मचारियों से घर से काम करने को कहा था. इस दौरान पेटीएम ने अपने दफ्तरों को सैनेटाइज भी कराया था. वहीं ऐसा ही आदेश फेसबुक ने भी अपने शंघाई और लंदन के दफ्तरों के लिए भी जारी किया है।

यहां पढ़ें 



कोरोना वायरस को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के लिवरपूल मैनेजर, दिया दिलचस्प जवाब


अमेरिका में कोरोना ने ली 15 लोगों की जान, 200 से ज्यादा लोग संक्रमित