कोरोना वायरस का हमला पर्ल हार्बर और 9/11 के हमले से भी ज्यादा खतरनाक है. ये कहना है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. नर्सों के साथ मीटिंग के बाद ट्रंप ह्वाइट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से मुखातिब थे. इस मौके पर उन्होंने अमेरिका पर अबतक हुए कई हमले को याद किया.


पर्ल हार्बर, 9/11 हमले को ट्रंप ने किया याद


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इससे पहले भी अमेरिका पर हमले हुए हैं. बात चाहे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की हो या फिर पर्ल हार्बर हमले की. मगर कोरोना वायरस जैसा हमला कभी नहीं हुआ. ये 9/11 और पर्ल हार्बर हमले से भी ज्यादा खतरनाक है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कोरोना वायरस को अदृश्य दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि ये यहां कैसे पहुंचा इसका इल्म उन्हें नहीं है. मगर इसे रोका जा सकता था. ऐसा नहीं होने पर ये हमारे लिए अदृश्य दुश्मन से जंग लड़ने जैसा है.


कोरोना वायरस के हमले को बताया बदतर


ट्रंप ने कहा कि दिखाई देनेवाले दुश्मन के खिलाफ हम कड़ी लड़ाई लड़ते हैं. मगर कोरोना वायरस अदृश्य दुश्मन है. फिलहाल हम अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए गठित टास्क फोर्स की सराहना की. आपको बता दें कि बुधवार तक कोविड-19 के कारण अमेरिका में मरनेवालों की संख्या 72 हजार रही जबकि पीड़ितों की संख्या 12 लाख पार कर गई है. 1941 में पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर जापानी हवाई हमला हुआ था. जिसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ाई लड़नी पड़ी थी जबकि 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों में लगभग 3 हजार लोग मारे गए थे.


Coronavirus: आरोग्य सेतु का इस्तेमाल अब फीचर फोन में भी कर पाएंगे, जानें क्या है तरीका


7 दिन, 12 देश, 64 उड़ानें: विदेश में फंसे भारतीयों की वतन वापसी आज से होगी शुरू