वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक आई वृद्धि के बीच नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नई सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर की. सोमवार को उन्होंने कहा कि बाइडन सरकार विशेषज्ञों की सलाह से देशव्यापी जांच और संक्रमितों की पहचान कर बीमारी को नियंत्रित कर लेगी. उन्होंने ये भी बताया कि वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित और निशुल्क होने को सुनिश्चित किया जाएगा.
उपराष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमण पर जताई प्रतिबद्धता
अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक कुल 1 करोड़ 15 लाख से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, उनमें से 2 लाख 52 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हैरिस ने ट्वीट कर कहा, "बाइडन सरकार विशेषज्ञों की सलाह मानकर, देशव्यापी जांच और संक्रमितों की पहचान कर कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित कर लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित और निशुल्क हो."
कोरोना संक्रमण को काबू करना पहली प्राथमिकता
अमेरिका में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बजाए बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 57 हजार 661 नए मामले सामने आए और करीब 719 लोगों की मौत दर्ज की गई. नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती नागरिकों के जान की हिफाजत की बनी हुई है. निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन दो वैक्सीन के उत्साहजनक सामने के बावजूद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील लगातार कर रहे हैं.
Video: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर कर जताया फैंस का आभार, ये है वजह
बिग बैश लीग में हुआ तीन बड़े बदलाव, 10वें ओवर के बाद बदला जा सकता है खिलाड़ी