नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से विश्वभर में अब तक 27 हजार 352 लोगों की जान जा चुकी है. दिसंबर से विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 5 लाख 96 हजार 779 मामले दर्ज किये गये हैं. इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 969 लोगों की मौत हुई है, जो किसी देश में सर्वाधिक है. वहीं, स्पेन में अबतक 5 हजार 138 मौतें हुई हैं. बड़ी बात यह है कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में संक्रमण के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है. अमेरिका में कल 18 हजार नए मामले सामने आए. चीन में इस वायरस से अबतक 3,295 लोगों की मौतें हुई हैं. जानें बाकी देशों का हाल.
इटली में एक दिन में 969 लोगों की मौत
इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक ही दिन में 969 लोगों की मौत हो गई. हालांकि संक्रमण दर में कमी आई है. नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इटली में 86 हजार 500 मामलों की पुष्टि हुई है. अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से करीब 9 हजार 134 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों के आठ प्रतिशत गति से बढ़ने की अपेक्षा इसमें कुल 7.4 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई है.
अमेरिका में अबतक करीब 1600 लोगों की मौत
अमेरिका में कोराना वायरस से पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या अब 1 लाख को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में 18 हज़ार से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 345 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते अब तक 1695 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल एक लाख 4 हजार 142 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. ये पहला देश है, जहां कोरोना के मरीज़ों की संख्या एक लाख के आंकड़े तक पहुंची है.
स्पेन में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस
यूरोप में स्पेन ऐसा देश है, जहां इसका प्रकोप सबसे तेजी से फैल रहा है. देश में मृतकों की कुल संख्या 5 हजार 138 हो गई है. स्पेन में अबतक 65 हजार 719 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
फ्रांस में 1 हजार 995 लोगों की मौत
फ्रांस में कोरोना वायरस से 299 लोगों की मौत हो गई और अब तक देश में इस वायरस से 1,995 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने बताया कि कोरोना वायरस से देश में 32,964 लोग संक्रमित हैं. हालांकि यह संख्या काफी ज्यादा हो सकती है कि क्योंकि जांच अभी उन्हीं लोगों की हो रही है जिनमें इससे संक्रमित होने का काफी खतरा है.
ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची
ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि हुई है. पूरे देश में पुष्ट मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है.
इस बीच इजरायल में हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है. देश में संक्रमण के 3,035 मामले सामने आये है जबकि 10 लोगों की मौत हुई है.
पाकिस्तान में अबतक करीब 1298 लोग संक्रमित
पाकिस्तान में अबतक करीब 1298 लोग संक्रमित हुए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार सिंध प्रांत में सर्वाधिक 440 संक्रमित लोग हैं. इसके अलावा पंजाब में 419, खैबर पख्तूनख्वा में 176, बलूचिस्तान में 131, गिलगिट बाल्टिस्तान में 103, इस्लामाबाद में 27 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो संक्रमित व्यक्ति हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नौ रोगियों की मौत हो चुकी है जबकि 23 स्वस्थ हो गये हैं और सात की हालत नाजुक है.
दो दिन में 4 लाख से पांच लाख तक पहुंचे मामले
बता दें कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या को 4 लाख से पांच लाख तक पहुंचने में लगभग दो दिनों का समय लगा. 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अब तक कोविड-19 मामलों को दर्ज किया गया है.