Coronavirus In China: चीन में कोरोना से हाहाकार, अकेले बीजिंग में एक दिन में एंबुलेंस के लिए 30 हज़ार कॉल
China News: बीजिंग में कोरोना से सबसे ज्यादा हालत खराब है. गंभीर बीमारियों वाले बहुत से लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकते, क्योंकि वहां मरीजों के लि पर्याप्त बिस्तर और आईसीयू की सुविधा नहीं है.
China Coronavirus Cases: चीन में इस समय COVID-19 मामलों को लेकर एक सुनामी का सामना कर रहा है. बीजिंग (Bijing) में आपातकालीन हॉटलाइन पर रोजाना 30000 से ज्यादा कॉल आ रही है. चीनी कम्युनिस्ट शासन ने भारी तनाव के बाद जीरो कोविड नीति (Zero Covid Policy) को अचानक खत्म कर दिया. हालांकि, जीरो कोविड नीति के आखिरी महीनों में वायरस का एक अभूतपूर्व प्रकोप शुरू हो गया था, जो अब चीन (China) की कमजोर चिकित्सा प्रणाली को पतन के कगार पर ला रहा है.
बीजिंग में 11 दिसंबर को अस्पतालों में कोविड के मरीजों की संख्या 22000 तक पहुंच गई. एक हफ्ते की तुलना में इसमें 16 गुना की बढ़ोतरी हुई. वहीं, दैनिक आपातकालीन हॉटलाइन कॉल 30,000 से ज्यादा हो गई, जो सामान्य कॉल की मात्रा का छह गुना है.
बीजिंग में हालात सबसे ज्यादा खराब
चीन में कोरोना संक्रमण की हालत रोजाना बगड़ती जा रही है. बीजिंग निवासी तांग यून ने 14 दिसंबर को 'द एपोच टाइम्स' को बताया कि स्थानीय अस्पताल भरे हुए थे और मरीज बाहर कतार में खड़े थे. उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों वाले बहुत से लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकते, क्योंकि पर्याप्त बिस्तर और आईसीयू की सुविधा नहीं है.
बीजिंग मीडिया आउटलेट 'द बीजिंगर' द्वारा किए गए एक सर्वे से पता चला है कि 70 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने COVID-19 का सामना किया था. वहीं बीजिंग निवासी गुआंग युआन ने 14 दिसंबर को 'द एपोच टाइम्स' को बताया कि उनके जानने वाले ज्यादातर लोग संक्रमित हो चुके हैं.
चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के पूर्व प्रमुख फेंग ज़िजियन ने 'चाइना यूथ डेली' को बताया कि इस पहली बड़ी लहर में चीन की 60 फीसदी आबादी के संक्रमित होने की संभावना है. फेंग ने कहा और फिर "आखिरकार, लगभग 80-90 प्रतिशत आबादी संक्रमित हो जाएगी."
यानी चीन में 1 अरब से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित होंगे. महामारी के दौरान सरकारों को मॉडलिंग प्रदान करने वाली एक आर्थिक सलाहकार ग्रुप विग्राम कैपिटल एडवाइजर्स ने चीन में बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जाहिर की है. उसके अनुसार, चीन में COVID संक्रमणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मार्च के अंत तक आईसीयू की मांग अस्पताल की क्षमता से 10 गुना ज्यादा होनी चाहिए.
चीन में तेजी से फैल रहा संक्रमण
यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग ली का शिंग फैकल्टी ऑफ मेडिसिन में महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर बेन काउलिंग ने एनपीआर को बताया कि दूसरे देशों की तुलना में चीन में अब कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. यह चीनी आबादी के बीच विशेष रूप से संक्रामक भी प्रतीत होता है.
उन्होंने कहा कि 2020 में महामारी की शुरुआत में, वायरस के लिए प्रजनन संख्या लगभग 2 या 3 थी. संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछली सर्दियों में ओमिक्रॉन उछाल के दौरान यह लगभग 10 या 11 तक पहुंच गया था. चीन में मौजूदा प्रकोप में, चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह संख्या 16 से ज्यादा है, जो दुनिया भर में पिछली लहरों की तुलना में तेजी से फैल रही है.
इसे भी पढ़ेंः- Bihar Hooch Tragedy: NHRC के दौरे पर घमासान, तेजस्वी ने पूछा- MP क्यों नहीं गए? मुआवजे पर बंटी है महागठबंधन की राय! बड़ी बातें