Coronavirus: चीन में हालात काबू में नहीं, विदेशों से आए संक्रमितों के मामले बढ़कर 1,464 हुए
कोरोना वायरस को लेकर चीन में हालात अभी भी पूरी तरह से काबू में नहीं आए है. चीन में विदेशों से आने वाले नागरिकों के 1464 संक्रमित मामले सामने आए हैं.
![Coronavirus: चीन में हालात काबू में नहीं, विदेशों से आए संक्रमितों के मामले बढ़कर 1,464 हुए Coronavirus: cases of infected people from abroad increased to 1,464 In China Coronavirus: चीन में हालात काबू में नहीं, विदेशों से आए संक्रमितों के मामले बढ़कर 1,464 हुए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/28043413/China-coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के केंद्र वुहान में इस संक्रमण को काबू करने के बाद चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को देश में संक्रमण के 89 मामले सामने आए. चीन में सोमवार तक विदेश से आए संक्रमित लोगों के कुल 1,464 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 905 का अभी इलाज चल रहा है.
इसके अलावा चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए ऐसे संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या भी चिंता का विषय है जिनमें बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे. इस प्रकार के 54 नए मामले सामने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,005 हो गई है.
चीन में कुल 82,249 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 3,341 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, 1,170 लोगों का अभी इलाज हो रहा है और 77,738 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
देश में संक्रमण की पहली लहर को काबू किए जाने के बाद कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, क्योंकि सैकड़ों चीनी नागरिक यूरोपीय देशों, अमेरिका, रूस और ईरान समेत विभिन्न देशों से वापस स्वदेश आ रहे हैं.
चीन के राष्ट्रीय आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा कि घरेलू स्तर पर हुए संक्रमण के तीन मामलों समेत देश में 89 और लोग संक्रमित पाए गए. आयोग ने बताया कि जो लोग देश में ही संक्रमित हुए है, वे तीनों ग्वांगदोंग प्रांत के हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: कुछ देशों में मृतकों की संख्या में आ रही है कमी, स्पेन फिर शुरू करेगा आर्थिक गतिविधियां कोरोना वायरस: WHO का बड़ा दावा, कहा- 70 वैक्सीन पर हो रहा है काम, तीन जगह इंसानों पर भी परीक्षण![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)