सेशल्स दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां की अधिकतर आबादी को कोरोना वायरस के खिलाफ कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लेकिन कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते दो हफ्तों के लिए स्कूलों को बंद करना पड़ा है और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों को स्थगित कर दिया है. हिंद महासागर में द्वीपों वाले इस देश के लोगों को एक दूसरे से मिलने जुलने से रोक दिया गया है. गौरतलब है कि ये सब पाबंदियां उस वक्त लगाई जा रही हैं जब उसने अपनी आबादी के 60 फीसद से ज्यादा बालिगों को वैक्सीन की दो खुराक दे दिया है.


62 फीसद आबादी का टीकाकरण के बावजूद कोरोना की बढ़ी रफ्तार


पिछले साल 2020 के अंत में भी इसी तरह की पाबंदियां लगाई गई थी. स्वास्थ्य मंत्री पेगी विडोट ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "वैक्सीनेशन के शानदार प्रयासों के बावजूद हमारे देश में कोविड-19 के मामले नाजुक चरण में दाखिल हो चुके हैं." करीब 98 हजार की आबादी वाले देश की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है. सरकार ने जनवरी में तेजी से टीकाकरण शुरू किया. उसके लिए संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से डोनेशन में मिली चीनी वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया. 12 अप्रैल तक सिनोफार्म वैक्सीन की 59 फीसद खुराकें लगाई गईं और बाकी कोविशील्ड की थीं. ये भारत में एस्ट्राजेनेका की तैयार वैक्सीन का संस्करण है. अब तक देश की 62 फीसद जनसंख्या को पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है जबकि इजराइल 59 फीसद के साथ टीकाकरण के मामले में दूसरे नंबर पर है.


28 अप्रैल को एक्टिव मामले 612 जबकि 3 मई को तादाद 1,068 हो गई


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सेशल्स में एक्टिव मामलों की संख्या 28 अप्रैल को 612 थी, लेकिन 3 मई को तादाद बढ़कर 1,068 हो गई. उन मामलों में 84 फीसद स्थानीय लोगों और बाकी विदेशी लोगों के हैं. स्थानीय विशेषज्ञों का कहना है कि दो तिहाई मामले या तो उन लोगों के हैं जिनको वैक्सीन अभी तक नहीं दी गई है या एक खुराक दी गई है और अन्य का टीकाकरण पूरा हो चुका है.


अप्रैल में संक्रमण के अभी तक के जेनेटिक सिक्वेंसिंग पर डेटा उपलब्ध नहीं है. B.1.351 वेरिएन्ट का मामला पहली बार पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था, जो फरवरी में सेशल्स में भी पाया गया. एक रिसर्च के मुताबिक एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन वेरिएन्ट के खिलाफ बहुत ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुई. विशेषज्ञों के मुताबिक सिनोफार्म, कोविशील्ड और बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों के बीच तुलना जेनेटिक सिक्वेंसिंग और डेटा का इस्तेमाल कर किया जा सकता है. 


रूस की सिंगल डोज स्पुतनिक लाइट वैक्सीन 79.4% प्रभावी, सभी नए तरह के कोरोना स्ट्रेन में कारगर


COVID-19: श्रीलंका ने भारत से यात्रियों के आने पर रोक लगाई, तत्काल प्रभाव से लागू होगी पाबंदी