वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,000 हो गई है और देश में 8,454 लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में संक्रमण के कम से कम 3 लाख 11 हजार 637 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 8,454 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के मामले में अमेरिका तीसरे नंबर पर है.
अगले दो हफ्तों में होगी और मौतें- ट्रंप
वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के तीन लाख का आंकड़ा पार करने और 8,000 से अधिक लोगों की मौत होने के मद्देनजर अमेरिकियों को आगाह किया है कि उन्हें अगले दो हफ्ते और मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा.
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘अगले दो हफ्ते बहुत,बहुत जानलेवा होने जा रहे हैं. हम दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इसका सामना करने जा रहे हैं ताकि कम से कम जिंदगियां खोएं और मुझे लगता है कि हम सफल होंगे.’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे दौर से गुजरने जा रहे हैं जो संभवत: इस देश में पहले न देखा गया हो. मेरा मतलब है कि मुझे नहीं लगता कि देश में हमने ऐसा वक्त कभी देखा है. यह अमेरिकी लोगों के लिए मुश्किल सप्ताह होने जा रहा है. देशभर में जांच बढ़ेगी तो मामले भी बढ़ेंगे.’’
एक से दो लाख लोगों के मारे जाने का अनुमान
गौरतलब है कि कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस कार्यबल ने अगले दो महीनों में अमेरिका में एक से दो लाख लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया है. हालांकि, अधिकारी सामाजिक दूरी और घर पर रहने समेत सख्त नियमों को लागू करके इस भयावह मंजर से बचने की उम्मीद कर रहे हैं. शनिवार की अमेरिका की तकरीबन 90 प्रतिशत आबादी अपने घरों में सिमटी रही. न्यूयॉर्क शहर और उसके आसपास के न्यू जर्सी और कनेक्टिकट जैसे इलाके देश में कोविड-19 का केंद्र बनकर उभरे हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: ब्रिटेन में एक दिन में 708 लोगों की मौत, मरने वालों में पांच साल का बच्चा भी शामिल
सिंगापुर में कोरोना वायरस के 75 नए मामले आए सामने, सात भारतीय नागरिक शामिल