Coronavirus: चीन से ज्यादा हुई स्पेन में मरने वालों की संख्या, दुनियाभर में अबतक 21 हजार लोगों की मौत
अमेरिका में इससे 944 लोगों की मौत हुई जबकि इस वायरस के 66 हजार 48 मामले सामने आये है.स्पेन में इससे 3 हजार 647 लोगों की मौत हुई है और 49 हजार 515 लोग संक्रमित हुए है.
नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है. दुनियाभर में इस वायरस से अबतक 21 हजार 200 लोग मर चुके हैं. मौत के मामले में स्पेन चीन से आगे निकल गया है. स्पेन में ये वायरस अबतक तीन हजार 647 लोगों की जान ले चुका है. चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 4 लाख 68 हजार 905 मामले दर्ज किए गए हैं.
इटली में 7 हजार 503 लोगों की मौत
इटली में इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. इटली में इस वायरस से 7 हजार 503 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 74 हजार 386 लोग संक्रमित है और 9 हजार 362 लोग ठीक हो गये है. इटली के बाद चीन में कोरोना वायरस से 3 हजार 287 लोगों की मौत हुई है और इसके 81 हजार 285 मामले सामने आये है.
ईरान में 2 हजार 77 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है, जहां 2 हजार 77 लोगों की मौत हुई और इससे 27 हजार 17 लोग संक्रमित हुए.
COVID-19 पर G-20 देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से पहले PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात
फ्रांस और अमेरिका में बढ़े मामले
- फ्रांस में इस वायरस से 1 हजार 331 लोगों की मौत हुई और 25 हजार 233 मामले सामने आये है.
- अमेरिका में इससे 944 लोगों की मौत हुई जबकि इस वायरस के 66 हजार 48 मामले सामने आये है.
- स्पेन में इससे 3 हजार 647 लोगों की मौत हुई है और 49 हजार 515 लोग संक्रमित हुए है.
लीबिया में सामने आया पहला मामला
कैमरून और नाइजर में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई जबकि लीबिया, लाओस और डोमिनिका में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है. अफ्रीकी देश माली ने बुधवार को कोरोना वायरस के प्रथम दो मामले सामने आने की घोषणा की. वहीं, त्रिपोली से प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है.
यूरोप में इस वायरस के 2 लाख 26 हजार 340 मामले सामने आ चुके है जबकि इससे 12 हजार 719 लोगों की मौत हुई. एशिया में इसके 99 हजार 805 मामले दर्ज किये गये और 3 हजार 593 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-Coronavirus: यात्री डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड बनाने पर विचार कर रहा है रेलवे
Coronavirus Impact: जानिए कोरोना की वजह से देश और दुनिया में क्या-क्या बदला है