दुनिया भर में लोग कोरोना के कोहराम से परेशान हैं. अब तक दुनिया के लोग 3 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं. वहीं कोरोना के कारण 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. चीन के बाद इसका असर सबसे ज्यादा इटली में देखने को मिल रहा है. इटली के अलावा अमेरिका में कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसे में दुनिया भर के पैसे वाले लोग कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए आर्थिक मदद करते दिख रहे हैं. हालांकि भारत में अभी तक किसी सेलेब द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कंपनियां इसके लिए आगे आई हैं.


इटली में कोहराम के बीच 250 करोड़ की मदद 


इटली में जहां 59 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं इसकी वजह से अब तक इटली में 5,476 मौतें हो चुकी हैं. इटली में कोरोना जैसे महामारी के कारण घोषित हुए इस आपातकाल के दौर में इटली के 18 अमीर लोगों ने 250 करोड़ रुपये कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए दान दे दिए हैं. इटली के इरान और रोम शहरों में लोगों की मदद के लिए फैशन क्षेत्र की बड़ी कंपनी अरमानी ने भी 10 करोड़ रुपये दिए हैं.


विश्व के बड़े सेलेब्रिटी भी दे रहे हैं आर्थिक मदद


अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने भी इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए आर्थिक मदद की है. जैक मा ने 100 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की मदद को 10 लाख फेस मास्क भी भेजे हैं. वहीं विश्व के अलग- अलग फुटबॉल खिलाड़ियों ने भी 50 करोड़ के लगभग आर्थिक मदद की है. NBA की ओर से भी अभी लोगों की मदद के लिए 300 करोड़ रुपये का फंड जुटाया गया है.


भारत में भी दी जा रही आर्थिक मदद 


भारत में भी लोग कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं. देश की बड़ी कंपनियों में शुमार वेदांता के चेयमेन अनिल अग्रवाल ने भी इस महामारी से निपटने के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. वहीं महिंद्रा के आनंद महिंद्रा ने भी कहा है कि वह वेटिंलेटर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर के उत्पादन से देश में कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद मिलेगी.  पेटीएम के सीईओ ने भी दो महीने की सैलेरी न लेकर पेटीएम के कर्मचारियों को देने की बात कही है.


यहां पढ़ें


लॉकडाउनः जानिए किन-किन वस्तुओं की कीमतों में आई है तेजी, क्या-क्या हुआ महंगा 


Coronavirus: कल आधी रात से देशभर में घरेलू उड़ानें भी होंगी बंद