नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस की महामारी लगातार खतरनाक रूप से बढ़ रही है. चीन के साथ-साथ दुनिया के कई देशों के नागरिक भी अब इससे प्रभावित होने लगे हैं. चीन के कई शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन है. ऐसे में एक चीनी धावक की पहल ने हजारों लोगों को आकर्षित किया है. चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, मैराथन धावक ने फिटनेस बनाए रखने के लिए अपने बेडरूम में करीब 50 किलोमीटर की दौड़ लगाई है.


रिपोर्ट के अनुसार, हांगझोऊ के रहने वाले मैराथन धावक पेन शांचु ने दावा किया है कि उन्होंने अपने घर पर दौड़ने का एक रिकॉर्ड बनाया है. शांचु अपने बेडरूम में लगातार लगभग चार घंटे तक दौड़ता रहा. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धावक के संदेश से उन्हें इस लॉकडाउन की परिस्थितियों का सामना करने की प्रेरणा मिली है.





चार घंटे से भी अधिक लगाई दौड़


दरअसल, चीन के पूर्वी प्रांत झेंजियांग में रहने वाले मैराथन धावक पेन शांचु ने अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए घर पर ही दौड़ लगाई. जिसका एक वीडियो शांचु ने सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा कि वो घर से बाहर नहीं जा सकते थे इसलिए घर पर ही दौड़ना शुरू किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने पूरे 4 घंटे 48 मिनट तक लगातार दौड़कर लगभग 50 किलोमीटर तक दूरी तय की. जिसके बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ.


अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत


गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला वुहान से सामने आया था. अब तक कोरोना वायरस से हुई कोविद-19 नामक बीमारी से चीन में लगभग 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं. साथ ही कई शहरों के लोग पूरी तरह से लॉक डाउन का शिकार हैं और बीमारी के डर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.


चीन के सरकारी मीडिया ने धावक का वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि वो उनके प्रयासों की सराहना करते हैं. हालांकि कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि उनके नीचे रहने वाले पड़ोसियों ने कैसा महसूस किया होगा.


यह भी पढ़ें-


Corona UPDATE: जापानी क्रूज पर बढ़ते-बढ़ते 355 के पार पहुंची वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या


पेरिस में होगी पाक की परीक्षा, FATF की बैठक में रियायत या काली सूची पर होना है फैसला