कोरोना के बीच कोलंबियन कंपनी का अनोखा समाधान, 'ऐसा बेड बनाया जो ताबूत में बदल जाता है'
कोरोना वायरस के कारण बेड और ताबूत की भारी किल्लत हो गई है.कोलंबिया में एक कंपनी ने संकट को दूर करने का अनोखा हल निकाला है.
कोलंबिया में एक कंपनी ने कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए एक अनोखा कार्ड बोर्ड बेड तैयार किया है. इस कार्ड बोर्ड बेड से कोविड-19 के मरीज की मौत के बाद ताबूत का काम लिया जा सकेगा. कंपनी ने अनोखे समाधान के लिए निजी क्लिनिक की मदद ली है.
बेड से लिया जा सकेगा ताबूत का काम
कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की बढ़ती हुई तादाद को देखते हए कोलंबियन कंपनी ने अनोखा समाधान निकाला है. उसने ऐसा बेड बनाया है जो मरीज की मौत के बाद ताबूत में बदल जाता है. कंपनी के मैनेजर रोडोल्फ गोम्ज का कहना है कि उन्होंने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि गरीब वायरस से मरने वालों के लिए ताबूत नहीं खरीद सकते. अपने अनोखे समाधान के पीछे गोम्ज निकटवर्ती इक्वाडोर का हवाला देते हैं. जहां कोरोना वायरस से मरने वालों की बढ़ती तादाद ने बिस्तर और ताबूतों की कमी पैदा कर दी थी. गोम्ज कहते हैं, “ताबूत या बेड तैयार करते वक्त मोटे गत्ते का इस्तेमाल किया गया है. बेड के चारों ओर धातु की रेलिंग लगाई गई हैं.
कंपनी का ताबूत की किल्लत के बीच समाधान
इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बेड और ताबूत दोनों का काम लिया जा सके. अगर उपचार के दौरान मरीज की मौत हो जाती है तो बेड को ताबूत में बदला जा सकेगा." गोम्ज का इरादा संसाधन की कमी झेल रहे कोलंबिया अमेजोनास विभाग को ऐसे 10 बेड दान करने का है. उन्होंने अनोखे समाधान के लिए डिजायन पर निजी क्लिनिक की मदद ली है. आपको बता दें कि जिस कंपनी ने ये अनोखा बेड तैयार किया है उसका विज्ञापन जगत में नाम है. फिलहाल उसने लॉकडाउन के कारण कारोबार बंद होने की वजह से अस्थायी तौर पर ताबूत में तब्दील होनेवाला बेड तैयार किया है. बेड की तैयारी के वक्त लोगों को संक्रमण से बचाव का ख्याल रखा गया है.
लॉकडाउन के बाद उड़ानों में चालक दल के सदस्य पहनेंगे पीपीई और मास्क
श्रम क़ानूनों में बदलावों पर रार बढ़ी , संसदीय समिति ने बदलाव करने वाले राज्यों से मांगी जानकारी