कोरोना वायरसः पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 2.5 लाख के पार, अबतक करीब साढ़े पांच हजार लोगों की मौत
अब तक पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,78,737 मरीज ठीक हो चुके हैं और 73751 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 5,426 लोगों की मौत हो चुकी है.
![कोरोना वायरसः पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 2.5 लाख के पार, अबतक करीब साढ़े पांच हजार लोगों की मौत Coronavirus: Corona infection cases exceeded 2.5 lakhs in Pakistan कोरोना वायरसः पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 2.5 लाख के पार, अबतक करीब साढ़े पांच हजार लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/16000814/CORONA-1-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 2,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद गुरुवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,57,914 हो गए. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोविड-19 के 1,78,737 मरीज ठीक हो चुके हैं.
24 घंटे में 40 मौतें
बुधवार को पिछले चौबीस घंटों के दौरान इस महामारी से 40 और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,426 हो गई. मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में अभी कोविड-19 के 73751 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कुल मामलों में सिंध से 1,08,913 पंजाब से 88539, खैबर पख्तूनख्वा से 31,213, इस्लामाबाद से 14,402 बलूचिस्तान से 11222 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 1771 और गिलगित-बाल्टिस्तान से 1750 मामले सामने आए हैं.
संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ी
अभी तक कुल 16,52,183 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 13 जून को अधिकतम 6825 मामले सामने आने के बाद अब नए मामलों में कमी आई है. पिछले कई दिनों से रोजाना 3000 से कम मामले सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ रही है, क्योंकि अब तक कुल 60 प्रतिशत से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
गुना में किसान परिवार पर पुलिसिया बर्बरता की पूरी कहानी, डीएम, एसपी और आईजी हटाए गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)