Coronavirus: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 47 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख 12 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 47 लाख 17 हजार 077 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 12 हजार 384 रही. अच्छी बात यह है कि दुनियाभर में 1,810,099 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. जहां 34,466 लोगों की मौतों के साथ कुल 240,161 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या स्पेन और रूस से कम है. इसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
अमेरिका: केस- 1,507,922 मौतें- 89,595
स्पेन: केस- 276,505 मौतें- 27,563
रूस: केस- 272,043 मौतें- 2,537
यूके: केस- 240,161 मौतें- 34,466
इटली: केस- 224,760 मौतें- 31,763
ब्राजील: केस- 233,142 मौतें- 15,633
फ्रांस: केस- 179,365 मौतें- 27,625
जर्मनी: केस- 176,247 मौतें- 8,027
टर्की: केस- 148,067 मौतें- 4,096
ईरान: केस- 118,392 मौतें- 6,937
10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
स्पेन, रूस, इटली, यूके, ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा चार देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 89 हजार पार कर गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.
यह भी पढ़ें-
इंग्लैंड की एक नदी में संस्कृत में लिखे क्यूब्स मिले, रहस्यमय आकृतियां और शिलालेख बने चर्चा का विषय