Israel Omicron Death: अमेरिका के बाद इजरायल में ओमिक्रोन से पहली मौत, बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम
Israel First Omicron Death: सोमवार को एक 60 साल के शख्स की दक्षिणी शहर बीरशीबा के सोरोका अस्पताल में मौत हो गई. दो हफ्ते पहले उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Omicron in Israel: इजरायल में ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला सामने आया है. इजरायल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. सोमवार को एक 60 साल के शख्स की दक्षिणी शहर बीरशीबा के सोरोका अस्पताल में मौत हो गई. दो हफ्ते पहले उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मरने वाले शख्स को पहले से कई बीमारियां थीं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगे कोई जानकारी देने से मना कर दिया. इजरायल ने देश के बाहर से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है और बेहद तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन को रोकने के लिए लोगों के सार्वजनिक जगहों पर जमा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट ने मंगलवार को कहा कि वह स्वास्थ्य प्राधिकरणों द्वारा गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों के लिए चौथे बूस्टर डोज देने के फैसले का इंतजार कर रहे थे. इजरायल उन देशों में शामिल था, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी पूरी आबादी को वैक्सीनेट कर दिया था और गर्मियों तक सबको बूस्टर डोज भी ऑफर किए थे. इजरायल में 9.3 मिलियन लोग रहते हैं. यहां कोरोना वायरस के कारण 8200 मौतें हुई हैं.
वहीं अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन से एक मरीज की मौत हो गयी, जो देश में संक्रमण के इस स्वरूप से मौत का पहला मामला है.
अमेरिका में ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला ऐसे दिन सामने आया है, जब रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि संक्रमण के अन्य स्वरूपों के मुकाबले ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं और देश में पिछले हफ्ते संक्रमण के 73 प्रतिशत नए मामले ओमिक्रोन के आए हैं.