कोरोना वायरस महामारी दुनिया के 210 देशों में पैर फैला चुकी है. लेकिन अमेरिका में इसका सबसे ज्यादा विकराल रूप देखने को मिल रहा है. यहां हर दिन सैंकड़ों लोगों की मौतें हो रही हैं. वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,341 लोगों की मौत हुई है और जांच करने पर 29,973 नए लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं.
वर्ल्डोमीटर्स के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में महामारी के अब तक 8.50 लाख कंफर्म कोरोना केस सामने आ चुके हैं, वहीं कुल 47,663 लोग जान गंवा चुके हैं. मौत के मामले में अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से यूरोपीय देश इटली प्रभावित हुआ है. इटली में अब तक 25,085 लोगों की मौत हुई है और 187,327 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
दुनियाभर में कोरोना से 184,000 लोग मरे
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 184,000 के पार पहुंच गई है. गुरुवार सुबह तक कुल 184,204 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो मामलों की वैश्विक संख्या 2,637,414 हो गई है.
20,000 से ज्यादा मौतों वाले दूसरे देश इटली (25,085), स्पेन (21,717) और फ्रांस (21,340) हैं. हालांकि इटली में सोमवार से कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना के 208,389 मामलों के साथ स्पेन दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जबकि इटली 187,327 के साथ तीसरे स्थान पर है.
भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार पार
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 20471 हैं. साथ ही महामारी के चलते अब तक कुल 652 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोनावायरस की रिकवरी दर 19.36 प्रतिशत है और वायरल संक्रमण से अब तक कुल 3960 मरीज ठीक हुए हैं.
अमेरिका में कहर बरपा रहा कोरोना, 24 घंटे में 2300 से ज्यादा मौतें, कुल 47,663 मौत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 Apr 2020 08:15 AM (IST)
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. यहां सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -