कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कोहराम मचा दिया है. आज कोरोना वायरस के 101 दिन हो गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार जा चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों की तादाद भी 16 लाख के पार चली गई है. आपको बता दें कि दुनिया भर में सबसे बुरा हाल अमेरिका और इटली का है.
दुनिया भर के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस के कारण अब तक 102,053 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक लोगों की मौत इटली में दर्ज की गई हैं. इटली में कोरोना वायरस से अब तक 18,849 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इटली में संक्रमितों की तादाद 1,47,577 हो चुकी है.
इटली के बाद सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखने को मिल रहा है. आपतो बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. अमेरिका में संक्रमितों की तादाद 493,087 हो गई है. वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 18,325 पहुंच गई है. अमेरिका में अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों को रिकवर किया जा चुका है.
मौत के आंकड़ों में सबसे ऊपर हैं ये 5 देश
इटली | 18,849 |
अमेरिका | 18,325 |
स्पेन | 15,970 |
फ्रांस | 13,197 |
ब्रिटेन | 8,958 |
ब्रिटेन के आंकड़े भी चौंकाने वाले
दुनिया भर में 1 लाख मौतों के अलावा ब्रिटेन के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. ब्रिटेन कभी कोरोना वायरस से अल्प-प्रभाव वाले देशों की सूची में था. लेकिन अब ब्रिटेन दुनियाभर में हुई मौत के मामलों में पांचवें नंबर पर आ गया है. वहीं सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि यहां अभी तक सिर्फ 135 लोगों को ही कोरोना वायरस से रिकवर किया जा सका है. यह संख्या अमेरिका, इटली और चीन जैसे अन्य देशों के मुकाबले बेहद ही कम है.
वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 200 के पार जा चुका है. भारत में अब तक इस जानलेवा वायरस के कारण 206 लोगों की मौत हो गई है. भारत में इस वायरस के कारण 6761 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक 516 लोगों की रिकवर किया जा चुका है.