Coronavirus: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 70 लाख पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या चार लाख से ज्यादा हो गई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया के 213 देशों में सोमवार सुबह तक कुल 70 लाख 81 हजार लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 4 लाख 5 हजार रही. हालांकि इस दौरान 34 लाख 55 हजार 099 लोग ठीक भी हुए हैं.
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 12 हजार 469 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 20 लाख 07 हजार 449 मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के 6 लाख 91 हजार 962 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 4 लाख 67 हजार 673 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
- अमेरिका: केस- 2,007,449, मौतें- 112,469
- ब्राजील: केस- 691,962, मौतें- 36,499
- रूस: केस- 467,673, मौतें- 5,859
- स्पेन: केस- 288,630, मौतें- 27,136
- यूके: केस- 286,194, मौतें- 40,542
- भारत: केस- 257,506, मौतें- 7,207
- इटली: केस- 234,998, मौतें- 33,899
- पेरू: केस- 196,515, मौतें- 5,465
- जर्मनी: केस- 185,869, मौतें- 8,776
- ईरान: केस- 171,789, मौतें- 8,281
54 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा आठ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 15 देशों में कुल 54.62 लाख केस हैं. पांच देश (अमेरिका, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.12 लाख पार जा चुका है. चीन टॉप-17 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-6 देशों में शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: पाकिस्तान में एक लाख के करीब पहुंचे संक्रमण के मामले, सख्त पाबंदियों से इमरान खान का इनकार
China ने Corona को लेकर जारी किया 'श्वेत पत्र', खुद को बताया पाक साफ, कहा- हमने दुनिया को एकजुट किया