वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है. दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित लोग और मृतकों की संख्या अमेरिका में ही है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में लॉकडाउन खोलने का तीन चरणों का प्लान गवर्नरों के साथ साझा किया है. अमेरिका में कहां और कब लॉकडाउन खुलेगा इसके बारे में आख़िरी फ़ैसला गवर्नर लेंगे.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन संघीय दिशानिर्देश जारी कर रहा है. इन दिशानिर्देशों के अनुसार गवर्नर अपने-अपने राज्यों में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन चरणबद्ध तरीक़े से खोल सकते हैं. आख़िरी फ़ैसला उनका ही होगा. हालांकि इस गाइडलाइन में किसी समयसीमा का कोई ज़िक्र नहीं है.


डोनल्ड ट्रंप की ओर से साझा किये गये इस डॉक्यूमेंट का नाम ‘ओपनिंग अप अमेरिका’ है. इस डॉक्यूमेंट में गवर्नरों को विस्तार से अमेरिका में लॉकडाउन ख़त्म करने की तीन चरणों के बारे में लिखा गया है. इस डॉक्यूमेंट के अनुसार किसी भी फ़ेज़ का लॉ़कडाउन खोलने के लिए उस राज्य को अपने यहां संक्रमित लोगों की संख्या और पॉज़िटिव टेस्टों में गिरावट दर्ज करानी होगी.


यह हैं ‘ओपनिंग अप अमेरिका’ के तीन चरण


इस डॉक्यूमेंट के अनुसार शुरूआत में जब लॉकडाउन खोला जाएगा तो भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना होगा. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर 10 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे. साथ ही कमजोर और बीमार लोगों को सार्वजनिक जगहों पर आने की अनुमति नहीं होगी. वहीं ग़ैरज़रूरी यात्रा की भी मनाही होगी.


इसके अलावा लोगों को ख़ुद भी भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में जाने से बचना होगा. साथ ही पब्लिक इंटरेक्शन और सार्वजनिक जगहों पर व्यतीत होने वाले समय को भी कम करना होगा. इसके साथ ही बार और जिम के संचालकों को भी तभी खोला जाएगा जब भी अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़ को मैनेज कर पाएंगे.


आपको बता दें कि अमेरिका में अब तक 6.7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं इसके कारण 34 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. यहाँ 29 हज़ार से अधिक संक्रमण के नाम मामले आए हैं.