Coronavirus: फ्रांस में सर्दी या पतझड़ में आ सकती है दूसरी लहर, वैज्ञानिकों की काउसिंल ने जताई आशंका
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताई गई है.वैज्ञानिकों की काउंसिल ने कहा है कि सर्दी या पतझड़ में ऐसा हो सकता है.
![Coronavirus: फ्रांस में सर्दी या पतझड़ में आ सकती है दूसरी लहर, वैज्ञानिकों की काउसिंल ने जताई आशंका Coronavirus: France may see a second wave in autumn or winter: scientific council Coronavirus: फ्रांस में सर्दी या पतझड़ में आ सकती है दूसरी लहर, वैज्ञानिकों की काउसिंल ने जताई आशंका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05185005/pjimage-93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: फ्रांस ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इंकार नहीं किया है. उसने सर्दी या पतझड़ के महीने में दूसरी लहर की आशंका जताई है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी बयान में लोगों को चेताया गया है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका
महामारी पर गठित वैज्ञानिकों की काउंसिल ने बताया कि हो सकता है कोरोना की दूसरी लहर का सर्दी या पतझड़ के महीने में सामना करना पड़े. मई में दो महीने के सख्त लॉकडाउन से निकलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले दो हफ्तों से तेजी देखी जा रही है. लॉकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचाव के उपाय पर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में संतुलन को नाजुक बताया गया है. साथ ही इस बात की आशंका जाहिर की गई है कि मुल्क की स्थिति स्पेन की जैसी भी हो सकती है.
पिछले दो हफ्तों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि
वैज्ञानिकों की काउंसिल ने कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच सुविधा को तेज करने की सलाह दी है. जिससे संक्रमित और संदिग्ध लोगों का पता लगाकर आइसोलेट करना आसान हो जाए. साथ ही कोरोना संक्रमित मुल्कों से आ रहे यात्रियों पर सख्त पाबंदी लगाने की वकालत भी की है.
फ्रांस में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के सैकड़ों मामले दर्ज किए गए. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए सख्त गाइडलाइन्स जारी करनी पड़ी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1 लाख 91 हजार से ज्यादा हो चुकी थी. इस सप्ताह कोरोना संक्रमण के 3 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.
Coronavirus: चीन गई टीम ने वुहान के वैज्ञानिकों के साथ वायरस की उत्पत्ति पर किया इंटरव्यू: WHO
फिनलैंड की पीएम ने लंबे समय तक पार्टनर रहे शख्स से की शादी, इंस्टाग्राम पर साझा किया फोटो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)