जर्मनी: कोरोना से बर्बाद अर्थव्यवस्था के सदमे में हेसे राज्य के वित्त मंत्री ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
जर्मनी पर भी कोरोना का कहर है और 455 लोगों की मौत हुई है.इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौते हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है.
![जर्मनी: कोरोना से बर्बाद अर्थव्यवस्था के सदमे में हेसे राज्य के वित्त मंत्री ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव Coronavirus: German state finance minister Thomas Schafer found dead जर्मनी: कोरोना से बर्बाद अर्थव्यवस्था के सदमे में हेसे राज्य के वित्त मंत्री ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/30013918/Thomas-Sch%C3%A4fer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया को सन्न करने वाली खबर आई है. जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शॉफर ने खुदकुशी कर ली है. वित्त मंत्री का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. थॉमस शॉफर इस बात से सदमे में थे कि कोरोना के कारण जो आर्थिक हालात बन रहे हैं उसमें देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा. थॉमस 10 साल से वित्त मंत्री थे और इस बात से बेहद चिंतित थे कि आगे क्या होगा. जर्मनी पर भी कोरोना का कहर है और 455 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है. विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है. जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं.
इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौते हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है. मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,528 लोगों की मौत हुई है और कुल 78,797 संक्रमित हैं. अमेरिका में भी 2,229 मौत हुई है और 1,23,828 संक्रमित है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)