Coronavirus: कोरोना वायरस वक्त के साथ-साथ तेजी से फैलता जा रहा है. दुनिया में कोरोना मामलों की कुल संख्या 14 मिलियन पार कर गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 मिलियन से 14 मिलियन पहुंचने में महज चार दिन लगे. यानी कि दुनियाभर में 1 मिलियन (10 लाख) कोरोना मामले 100 घंटे से भी कम समय में बढ़ गए. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के 10 लाख मामले इतने कम समय में सामने आए हैं.


चार दिनों में दुनिया में कितने केस बढ़े




  • 14 जुलाई- 219,952

  • 15 जुलाई- 235,159

  • 16 जुलाई- 249,234

  • 17 जुलाई- 240,404


चार दिनों में दुनिया में कितनी मौतें हुईं




  • 14 जुलाई- 5,486

  • 15 जुलाई- 5,769

  • 16 जुलाई- 5,747

  • 17 जुलाई- 5,555


दुनिया में पिछले लगभग 12 दिनों से हर दिन दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. हर दिन मौतें भी पांच हजार से ज्यादा हो रही हैं.


अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमण
दुनिया की महाशक्ति कहलाने वाले अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, यहां अबतक 37 लाख से ज्यादा संक्रमित आ चुके हैं. इतना ही नहीं अमेरिका में अब भी हर दिन सबसे ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश में संक्रमण से अब तक 142,064 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में 432,412 मामलों के साथ न्यूयॉर्क राज्य सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. देश में कोविड-19 के अन्य हॉटस्पॉट्स में कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास शामिल हैं. 100,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में न्यूजर्सी, इलिनोइस, एरिजोना, जॉर्जिया, मैसाचुसेट्स और पेंसिल्वेनिया भी शामिल हैं, सीएसएसई शामिल है.


वहीं ब्राजील 2,048,697 संक्रमण के मामलों और 77,932 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (1038716) स्थान पर है, इसके बाद रूस (759,203), पेरू (345,537), दक्षिण अफ्रीका (337,594), मेक्सिको (331,298), चिली 326,539), ब्रिटेन (293,239), ईरान (269,440), स्पेन (307,335), पाकिस्तान (261,916), सऊदी अरब (245,851), इटली (243,967), तुर्की (217,799), फ्रांस (174,674), जर्मनी (202,345), बांग्लादेश (199,357), कोलंबिया (182,140), अर्जेंटीना (119,301) है.


ये भी पढ़ें-