लॉस एंजिलिस: कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के लोग चीन की ओर हीनता की नजर से देखने लगे हैं. ट्विटर पर चीन और उसके लोगों पर की जाने वाली नफरत भरी टिप्पणियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. टेक स्टार्टअप इजराइल स्थित कंपनी एल वन जीएचटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "लोग ज्यादा से ज्यादा समय सोशल नेटवर्क, संचार एप्स, चैट रूम्स और गेमिंग में पर बिता रहे हैं और इन प्लेटफॉर्म्स पर नफरत, गाली गलौज और छींटाकशीं करने वाली टिप्पणियां बढ़ गई हैं."


दरअसल चीन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का केंद्र बनकर सामने आया था. चीन के वुहान शहर में दिसंबर में सबसे पहले कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे.


सोशल नेटवर्क्स पर हानिकारक कंटेट का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करने वाली कंपनी ने कहा, "हमारे आंकड़ों के अनुसार ज्यादा नफरत और गाली गलौज वाली टिप्पणियां चीन और उसकी आबादी को लेकर की गईं. साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों में एशियाई मूल के लोगों को भी निशाना बनाया गया."


ये भी पढ़ें


ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन लागू, PM मॉरिसन बोले- छह महीने के लिए तैयार रहें

Coronavirus: भारत को 29 लाख डॉलर देगा अमेरिका, 64 देशों की 17.4 करोड़ डॉलर से करेगा मदद