नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर भयानक असर डाला है. असर ऐसा कि दुनिया में ऐसा बहुत कुछ होता दिख रहा है जो पहले नहीं हुआ. जापान में 50 साल पुरानी और मशहूर कॉर्टून सीरीज 'साज़ाए-सान' पर भी कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है. पैंतालीस साल में ऐसा पहली बार हुआ कि जापान के सबसे मशहूर कार्टून शो के पुराने एपिसोड दिखाने पड़े.
इस कार्टून सीरीज़ की लोकप्रियता इस कदर है कि पिछले 50 सालों से लाखों जापानी परिवार हर रविवार शाम को देखते आ रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस ने जापानियों के मनोरंजन के इस पुराने साथी को भी अपना निशाना बनाया है. कार्टून सीरीज की निर्माता कंपनी फूजी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए एपिसोड की डबिंग नहीं करा पाई. नतीजा ये कि जापानी नागरिकों को अपने पंसदीदा कॉर्टून शो के पुराने एपिसोड का रिपीट टेलीकॉस्ट देखना पड़ रहा है.
'साज़ाए-सान' कॉर्टून का मुख्य किरदार एक घरेलू महिला है. साल 1969 में पहली बार इसका प्रसारण किया गया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे दुनिया की सबसे लंबी कॉर्टून सीरीज का खिताब दिया गया है. साल 1975 में इस कॉर्टून का रिपीट टेलीकास्ट किया गया था. उस समय दुनिया तेल संकट से जूझ रही थी. और अब एक बार फिर करीब पैंतालीस साल बाद इस कार्टून सीरीज को कोरोना का ब्रेक लग गया है.
फूजी फिल्म ने दर्शकों को बताया है कि वो अपने वेबसाइट के जरिए नए एपिसोड के ऑन एयर होने की जानकारी जल्द साझा करेंगे. जापान में अब तक करीब 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना से 624 मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, अबतक 42 लाख से ज्यादा संक्रमित, दो लाख 87 हजार की मौत