भारत में कोविड-19 के 45,674 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 85,07,754 हो गए. इनमें से 78 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 459 और लोगों की मौत हो गई. देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,26,121 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंत्रालय ने बताया कि अब तक 78, 68, 968 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.49 प्रतिशत हो गई है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर कम होकर 1.48 प्रतिशत रह गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या लगातार नौवें दिन छह लाख से नीचे बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5,12, 665 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मौत के 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
महाराष्ट्र में घट रहे हैं केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे सुधार होता दिख रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 16 दिन में संक्रमण के एक लाख मामले सामने आए हैं. इससे पहले एक लाख मामले, औसतन दस दिन से भी कम समय में उजागर हो रहे थे. वर्तमान में कुल संक्रमण के मामले 17 लाख से ज्यादा हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "वायरस के प्रसार की शुरुआत में, 9 मार्च से 12 जून के बीच पहले एक लाख मामलों का खुलासा हुआ. इसका मतलब हुआ कि एक लाख की संख्या तक पहुंचने में 94 दिन का समय लगा. लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण फैलता गया, अगले 23 दिन में ही संक्रमण के मामले दो लाख तक पहुंच गए." उन्होंने बताया, "तब से, तीन लाख से 16 लाख तक पहुंचने में, प्रति एक लाख मामले सामने आने में अधिकतम समय 10 दिन से कम लग रहा था.
अगले साल हज पर जाने वालों के पास कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी, नकवी ने दी जानकारी
भारत में सबसे पहले इन लोगों को मिल सकती है कोरोना की वैक्सीन, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल?