दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल की मशहूर वायरस वैज्ञानिक की कोरोना से मौत

एबीपी न्यूज़ Updated at: 01 Apr 2020 03:19 PM (IST)

कोरोना वायरस के कारण दुनिया की मशहूर वायरस वैज्ञानिक की मौत हो गई है.

भारतीय मूल की मृतक दक्षिण अफ्रीका में कई संस्थानों को सेवाएं दे रही थीं.

Photo Credit: Facebook/Gita Ramjee

NEXT PREV

दक्षिण अफ्रीका: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल की एक डॉक्टर का संक्रमण के कारण निधन हो गया. प्रोफेसर गीता रामजी खुद वायरस वैज्ञानिक थीं. एक हफ्ते पहले लंदन से लौटने पर उनमें कोविड-19 के लक्षण जाहिर हुए थे.


वायरस वैज्ञानिक की कोरोना वायरस के कारण मौत


डर्बन में 64 वर्षीय वायरस वैज्ञानिक प्रोफेसर गीता रामजी के निधन से शोक की लहर है. कोरोना वायरस के कारण भारतीय मूल की गीता दक्षिण अफ्रीका में पहली मृतक हैं. कई संस्थाओं को अपनी सेवाएं देनेवाली गीता की पहचान वैक्सीन विशेषज्ञ के तौर पर होती थी. मेडिकल के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया था.


भारतीय मूल की थीं प्रोफेसर गीता रामजी


एक हफ्ते पहले लंदन से लौटने के बाद उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षण की शिकायत की. आखिरकार उसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. उनकी मौत पर उनके साथ काम कर रही संस्थाओं ने संवेदना व्यक्त की है. दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार के बारे में घोषणा नहीं की गई है. पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुल्क भर में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.




Coronavirus Live Updates: ABP न्यूज़ की खबर का असर, दिल्ली के गुरुद्वारे में फंसे लोगों को आइसोलेशन में भेजा


केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'मौलाना साद ने मानवता के खिलाफ अपराध किया'

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.