Coronavirus महामारी से अब तक अछूता रहे अंटार्कटिका महाद्वीप में पहली बार संक्रमण का मामला उजागर-रिपोर्ट
अंटार्कटिका महाद्वीप में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण का मामला उजागर हुआ है. चिली रिसर्च सेंटर में चीली सेना के 26 जवान और 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप 21 दिसंबर को जनरल बरनार्डो रेक्यूलम रिसर्च बेस में फैला.
Coronavirus: महामारी से अछूता रहनेवाला दुनिया के अंतिम महाद्वीप तक भी कोरोना वायरस पहुंच गया है. अंटार्कटिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला उजागर नहीं हुआ था. मगर अब लातिनी अमेरिकी मुल्क चिली के रिसर्च सेंटर में पहला कोविड-19 का मामला सामने आया है.
पहली बार अंटार्कटिका में कोरोना वायरस की दस्तक
चिली रिसर्च सेंटर में चीली सेना के 26 जवान और देखरेख करनेवाले 10 कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान हुई है. चिली सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "वक्त रहते सुरक्षात्मक कार्रवाई से उन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला उजागर हुआ." कोरोना पॉजिटिव पाए गए 36 लोगों को चिली के शहर पुन्ता आरिनस में शिफ्ट किया जा चुका है, वहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत अच्छी है. स्पेनिश भाषा की मीडिया ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप 21 दिसंबर को जनरल बरनार्डो रेक्यूलम रिसर्च बेस में फैला.
पॉजिटिव पाए जाने के बाद 36 लोग आइसोलेशन में
एबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि चिली की अंटार्कटिका महाद्वीप में 13 रिसर्च सेंटर हैं. अंटार्कटिका को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए तमाम अहम रिसर्च परियोजना को रोक दिया गया है. उसके नतीजे में दुनिया भर के वैज्ञानिकों का कामकाज प्रभावित हुआ है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, वैसे तो महाद्वीप में कोई स्थायी आबादी नहीं है मगर एक हजार शोधकर्ता और अन्य लोग सर्दी के मौसम के दौरान ठहरे हैं.
FYI | Covid-19 के नए mutant strain के बारे में क्या है सच और क्या है अफ़वाह? Ep. 40
मार्च में जिस वक्त दुनिया भर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया जा रहा था, उस वक्त अंटार्कटिक प्रोग्राम ने महाद्वीप के लिए महामारी के विनाशकारी होने की बात कही थी. दुनिया की सबसे तेज हवाएं और सर्द मौसम पहले ही रिसर्च सेंटर के कर्मियों के लिए खतरनाक हैं. काउंसिल ऑफ मैनेजर ऑफ नेशनल अंटार्कटिक प्रोग्राम के दस्तावेज के मुताबिक बहुत ज्यादा संक्रामक कोरोना वायरस अंटार्कटिका के सख्त वातावरण में ज्यादा जानलेवा और तेजी से फैल सकता है और मेडिकल सुविधा के सीमित होने के संभावित तौर पर भयानक परिणाम हो सकते हैं.
टीवी एक्टर मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति मलिक 10 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स, ऐसे व्यक्त की ख़ुशी
AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह