Coronavirus: इटली और जर्मनी में क्रिसमस की खुशियों पर फिरा पानी, कहीं लॉकडाउन तो कहीं लगाई गईं खास पाबंदिया
संक्रमण से मरनेवालों का इटली में आंकड़ा 68 हजार से ज्यादा हो चुका है. 19 लाख संक्रमण के मामलों के साथ ये संख्या किसी यूरोपीय मुल्क में सबसे ज्यादा है. 24 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच लोगों को लॉकडाउन के साए में रहना होगा
Coronavirus: संक्रमण के खतरनाक हद तक फैलाव को को रोकने के लिए इटली ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर नई पाबंदियों का एलान किया है. ये फैसला होनेवाली भीड़भाड़ के चलते संक्रमण के संभावित फैलाव की रोकथाम के लिए लिया गया है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मुल्क को 'रेड जोन' घोषित करते हुए उसी हिसाब से पाबंदियां लगाई है. रेड जोन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का अलर्ट है. 24 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच लोगों को लॉकडाउन के साए में रहना होगा.
इटली में क्रिसमस पर कोरोना वायरस का साया
प्रधानमंत्री जोजेपे कोंटे ने क्रिसमस पर लॉकडाउन के कदम को सबसे मुश्किल फैसला करार दिया है. नई पाबंदियों के तहत बार और रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल के खोलने पर प्रतिबंध रहेगा. लागू होनेवाली नई पाबंदियां जनवरी 2021 तक जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों को डर है कि क्रिसमस के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव में बहुत इजाफा होगा.
सरकार ने 'रेड जोन' घोषित कर लगाई पाबंदी
संक्रमण से मरनेवालों का इटली में आंकड़ा 68 हजार से ज्यादा हो चुका है. 19 लाख संक्रमण के साथ ये संख्या किसी यूरोपीय मुल्क में सबसे ज्यादा है. दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल जारी है. यूरोपीय देश कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिसमस की तैयारी धूमधाम से कर रहे हैं. इस बीच, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने नागरिकों से आग्रह किया है कि पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात को नजरअंदाज करें.
उन्होंने अपील की कि इसके बजाए एक दूसरे का अभिनंदन करने के लिए लोग वीडियो कॉल का इस्तेमाल करें. मार्केल ने कहा, "घर से दूर महिला और पुरुष हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित करने का मतलब जानते हैं. उसका मतलब यही है कि अपने परिजनों के साथ संपर्क को सीमित करें." आपको बता दें कि महामारी के शुरुआती महीनों मार्च-जून में इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित होनेवाला मुल्क था.
मोहम्मद आमिर ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, PCB मैनेजमेंट के लिए लगाए नए आरोप