नई दिल्ली: चीन से निकला जानलेवा कोरोना वायरस दुनिया के 180 से ज्यादा देशों तक फैल गया है. इस वायरस से अबतक करीब 19 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं. इटली में कल एक दिन में रिकॉर्ड 743 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद वहां मरने वाले लोगों की संख्या 6820 पहुंच गई है. इटली में रविवार और सोमवार को मरने वाले लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी. जानें कोरोना वायरस को लेकर बाकी देशों का क्या हाल है.


ताजा आंकड़ों के मुताबकि, कोरोना वायरस से अबतक 18 हजार 887 लोगों की मौत हुई है. इटली में सबसे ज्यादा 6 हजार 820, अमेरिका में 75, स्पेन में 2991 और फ्रांस में 1100 मौत हुई हैं. वहीं अगर संक्रमित मरीजों की बात करें तो दुनिया में चार लाख 22 हजार 566 लोग संक्रमित हैं. हालांकि एक लाख 8 हजार 388 लोग ठीक भी हुए हैं.


अमेरिका में एक ही दिन में 150 लोगों की मौत


अमेरिका में कोरोना वायरस के एक दिन में ही करीब 10,000 मामले सामने आए हैं, जबकि 150 अमेरिकियों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जताई है. लाखों अमेरिकियों के लॉकडाउन होने, नेशनल गार्ड और सैन्य बलों की कई राज्यों में तैनाती के बावजूद न्यूयॉर्क में ही कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और मंगलवार को कम से कम 5,000 नए मामले सामने आए. न्यूयॉर्क में अभी तक कोविड-19 के 25,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 210 लोगों की मौत हो चुकी है.


फ्रांस में कोरोना वायरस से 240 और लोगों की मौत


फ्रांस में कोरोना वायरस से और 240 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि फ्रांस में 22,300 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और इनमें से 10,176 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.


इटली में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 743 लोगों की मौत


इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही दो दिनों से मृतकों के आंकड़ों में कमी से महामारी पर काबू पाने की उम्मीद को भी झटका लगा है. इटली में कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद से मंगलवार को दूसरा ऐसा दिन है जब सबसे अधिक मौतें हुई है लेकिन नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि सोमवार को आए नये मामलों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि संक्रमण दर घट रही है.


पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 956 हुए


पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 956 हो जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घातक बीमारी का मुकाबला करने और मौजूदा परिस्थितियों में गरीबों की मदद के लिए अरबों रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की. सरकार ने 31 मार्च तक देश में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को भी स्थगित कर दिया है. वायरस के प्रकोप को रोकने के प्रयासों के तहत देशव्यापी लॉकडाउन को लागू करने की खातिर नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना को तैनात किया गया है.


श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 100 पहुंची


श्रीलंका में चार नये मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 100 तक पहुंच गई है. वहीं, रूस के अधिकारी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि देश में कोरोना वायरस का कितना प्रभाव हुआ है.


पूरी दुनिया में 2.6 अरब लोग लॉकडाउन


भारत द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन उपायों को लागू किए जाने के साथ ही पूरी दुनिया की 2.6 अरब से अधिक आबादी प्रतिबंधों के दायरे में आ गयी है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार साल 2020 में विश्व की आबादी 7.8 अरब है और विश्वभर में लॉकडाउन होने के बाद 2 .6 अरब से अधिक आबादी अपने अपने घरों में कैद हो गई है. ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन, अमेरिका के कोलंबिया, नेपाल, इराक और मेडागास्कर समेत विश्व के करीब 42 देशों में लॉकडाउन शुरू हो चुका है. भारत और न्यूजीलैंड इस सूची में शामिल होने वाले सबसे नए देश हैं.


कम से कम 15 देशों ने अपने अपने क्षेत्रों में शाम कर्फ्यू लगा दिया है. इन देशों में करीब 18 करोड़ 90 लाख की आबादी है. इनमें सउदी अरब, आइवरी कोस्ट, चिली, फिलीपीन की राजधानी मनीला और सर्बिया शामिल हैं. मिस्र में बुधवार से कर्फ्यू लागू हो जाएगा. कुछ देशों ने अपने मुख्य नगरों को सील कर दिया है जहां आवाजाही पर पूरी तरह रोक है. इन सभी देशों की कुल आबादी करीब एक करोड़ से ज्यादा है.


यह भी पढ़ें-


न घबराएं, न डरें: जानिए- 21 दिनों के लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, पूरी लिस्ट

Lockdown: घर से निकलने से पहले इन तस्वीरों को देख लें, वरना भुगतनी पड़ सकती है सज़ा