रोम: कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है. इन 250 मौतें के साथ इटली में मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई है.
मिलान शहर में फंसे 200-250 भारतीय आएंगे भारत
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 है. वहीं, इटली के मिलान शहर में फंसे 200-250 भारतीयों को बाहर निकालने के लिए भारत सरकार शनिवार को एअर इंडिया का विशेष विमान भेजेगी.
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, “कोविड-19 के कारण मिलान में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के लिए भारत सरकार कल दोपहर को एअर इंडिया का एक विमान भेजेगी. इस विमान द्वारा हम लगभग 200-250 यात्रियों को वापस लाएंगे.”
फ्रांस में अबतक 79 की मौत
उधर, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
इस बीच लंदन से मिली एक खबर के मुताबिक कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है.
अमेरिका में कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी. व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘संघीय सरकार की पूर्ण शक्ति का उपयोग करने के लिए मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता हूं.’’ उन्होंने अमेरिका के सभी राज्यों से आपात ऑपरेशन केन्द्र बनाने को कहा है.