नई दिल्ली: इटली में कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले 24 घंटों में 345 लोगों की मौत हुई है. इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 2,503 हो गई है. मरने वालों की संख्या में 16% की वृद्धि हुई है. यूरोपीय देशों में इस वायरस की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले इटली में मामलों की संख्या 27,980 से बढ़कर 31,506 हो गई है.
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 7976 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. चीन में सबसे ज्यादा 3237 लोगों की मौत हुई है. चीन के बाद इटली में 2503, ईरान में 988, स्पेन में 533, अमेरिका में 109 और फ्रांस में 175 लोगों की मौत हुई है.
भारत के कई राज्यों से जानलेवा कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 137 हो गई. दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले तीन लोग इनमें शामिल हैं. कुल कोरोना वायरस के मरीज 137 हैं जिनमें 24 विदेशी मूल के नागरिक हैं.
यूरोपीय संघ, तुर्की, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर आज से पाबंदी
कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी की गई है. यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों को भी क्वारांटाइन में रहना पड़ेगा. ये फैसला आज से लागू होगा. यूरोपियन यूनियन और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, टर्की, यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को कोई एयरलाइन भारत नहीं लाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के देश में तेजी से प्रसार के मद्देनजर सरकार ने सोमवार को यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की, और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर आज से 31 मार्च तक पाबंदी लगा दी है.
यह भी पढ़ें-
कमलनाथ सरकार के लिए अहम दिन, तुरंत बहुमत परीक्षण की मांग पर SC में आज होगी सुनवाई
Coronavirus: संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे ने रद्द की 76 ट्रेनें