दुनिया के ज्यादातर मुल्कों में कोरोना वायरस के कारण 51 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. एक आंकड़े के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख पार कर गई है. इस बीच कुछ ऐसे देश भी हैं जो अबतक कोरोना वायरस की महामारी से अछूते पाए गए हैं.


दुनिया में कई मुल्क कोरोना वायरस से अछूते 


दुनिया की 40 ऐसी जगहें जहां 1 अप्रैल तक कोरोना वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए. तुर्केमिनिस्तान में 1 अप्रैल तक किसी भी मरीज में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. यहां की सरकार ने कोरोना शब्द पर पाबंदी लगा रखा है. कोरोना के मामले उजागर नहीं होने पर विशेषज्ञों कुछ अहम कारण गिनाते हैं. उनका कहना है कि ऐसे इलाकों में आबादी का कम होना हो सकता है. हवाई सफर पर पाबंदी की वजह से लोग वहां नहीं जा पा रहे हैं.


टेस्टिंग की सुविधा नहीं होने के कारण पुष्टि नहीं


कुछ मुल्कों में तानाशाही हुकूमतों का सख्त रवैया रहा है. वहीं कुछ मुल्कों में जारी युद्ध को भी कारण बताया जा रहा है. यमन का उदाहरण देते हुए उनका कहना है कि यहां टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड रखना संभव नहीं है. इसके अलावा अफ्रीका की चंद जगहों पर भी कोरोना के मामले सामने नहीं आये हैं. अंटार्टिका ऐसा महादेश है जहां सामान्य दुनिया से इस क्षेत्र की बहुत ज्यादा दूरी है और यहां आबादी भी काफी कम है.


कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देता नागपुर पुलिस का रचनात्मक ट्वीट वायरल


मरकज से जुड़े मरीजों की गाजियाबाद अस्पताल में शर्मनाक हरकत, नर्स पर की अभद्र टिप्पणी, बिना कपड़ों के घूमने का आरोप