दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम अमेरिका में मचाया हुआ है. अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना वायरस का केंद्र बनकर उभरा है. ऐसे में न्यूयॉर्क में चल रहे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने इस बारे में घोषणा की. इससे पहले कल उन्होंने न्यूयॉर्क में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया था.


न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने लॉकडाउन की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन हम जो कर रहे हैं उसे उसे जारी रखना होगा. लॉकडाउन को आगे बढ़ाना जरूरी है. गवर्नर कुओमो ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मैं देख रहा हूं कि संक्रमण की दर और कम हुई है.






गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से पहले गवर्नर मास्क पहनना अनिवार्य कर चुके हैं. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने बुधवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए. इस आदेश में लोगों के लिए मास्क पहनना या फिर सार्वजनिक जगहों पर चेहरे को कवर करना अनिवार्य हो गया है. उन्होंने कहा कि यह ऐसी जगहों पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकेगा जहां सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं है. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया.


गवर्नर ने कहा कि अगर आप सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए नहीं रख सकते हैं. ऐसे में फ़ेस मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि आदेश लागू होने से पहले तीन दिन लोगों से सख़्ती नहीं बरती जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य उन लोगों को नागरिक दंड जारी करने पर विचार करेगा जो आदेश का पालन करने में विफल रहेंगे.


आपको बता दें कि न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बनकर उभऱा है. जहां अमेरिका में अभी तक 33 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 16,251 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके अलावा अकेल न्यूयॉर्क में 2,26,343 लोग कोरोना वायरस के कारण संक्रमित हो गए हैं. यहां कोरोना वायरस के अभी तक 5.5 लाख से ज्यादा टेस्ट कराए जा चुके हैं.