केन्या में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. अभी तक इस वायरस से केन्या में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. 400 से अधिक लोग संक्रमित हैं. केन्या में लॉकडाउन के चलते बाजार, कारखाने और ऑफिस पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में वहां पर लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसी स्थिति में वहां के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है. इन सब के बीच एक घटना ऐसी सामने आई है जिसने लोगों को विचलित कर दिया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखे नम हो रही हैं. इस वीडियो में भूख से रोते बिलखते बच्चों को कैसे एक मां धोखा देकर भूख से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है, दिखाई दे रहा है. इस घटना का वीडियो एक पड़ोसी ने अपने मोबाइल में कैद किया है.
वाक्या केन्या के एक इलाके का है. जहां पेनिना बहानी कित्साओ नाम की एक महिला है. इस महिला के पति की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन से पहले यह महिला लोगों के घरों मे कपड़े धोने का काम करती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में उसके पास इतने भी रूपये और खाने का सामान नहीं था जिससे वह अपने छोटे बच्चों का पेट भर सके.
जब उसके पास बच्चों को खिलाने के लिए कुछ नहीं बचा और बच्चे खाने की जिद कर रोने लगे. बच्चों की ऐसी हालत उससे देखी नहीं गई तो उसने पत्थरों को पानी में उबालना शुरू कर दिया. बच्चे खुश हो गए यह सोचकर मां कुछ पका रही हैं. पत्थर उबल रहे थे. बच्चे समझ रहे थे उनके लिए खाना तैयार हो रहा है. खाने का इंतजार करते करते बच्चे सो गए.
इस हृदय विदारक घटना को इस महिला की पड़ोसी प्रिस्का मोमानी ने कैमरे में कैद कर लिया और मीडिया को इसके बारे में बताया. उसने बताया कि बच्चे भूख से बिलख रहे थे, उनका शोर सुनकर वह बाहर आई और तब उसकी नजर बर्तन में उबलते पत्थरों पर पड़ी तो उससे रहा नहीं गया और वीडियो बना लिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद वहां के लोगों ने महिला के लिए पैसे जमा किए और खाने का राशन उपलब्ध कराया. वीडियो सामने आने के बाद दुनिया भर से लोग इस महिला और बच्चों के लिए दुआ कर रहे हैं और आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं.