नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हाल ही में भारतीय संसद को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया था, मगर मालदीव विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने वर्चुअल संसद सत्र चलाने का फैसला किया है.


मालदीव कि संसद ने तय किया है कि जब तक देश से 'हेल्थ इमरजेन्सी' हट नहीं जाती तब तक संसद का सत्र वर्चुअली यानी वीडियो कांफ्रेस के ज़रिए चलाया जाएगा, यानी सत्र कि बैठकें विडियो कांफ्रेस के जरिए चलाई जाएंगी.


इसके लिए बाकायदा रिहर्सल भी की गई जिसमे मालदीव संसद के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद ने भी हिस्सा लिया. गौरतलब है कि मालदीव संसद का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए वर्चुअल सत्र चलाने वाला मालदीव विश्व का पहला देश होगा.


बात करें बाकी जगहों की तो फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 299 लोगों की मौत हो गई और अब तक देश में इस वायरस से 1,995 लोगों की मौत हो चुकी है.


फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना वायरस से देश में 32,964 लोग संक्रमित हैं. हालांकि यह संख्या काफी ज्यादा हो सकती है कि क्योंकि जांच अभी उन्हीं लोगों की हो रही है जिनमें इससे संक्रमित होने का काफी खतरा है.


Coronavirus: ये अंधेरा जरूर हटेगा, और फिर एक सुनहरा सवेरा होगा

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नेपाल जाएगी भारतीय सेना के डॉक्टर्स की टीम, क्वारंटीन सेंटर तैयार करने की देगी ट्रेनिंग