कोरोना वायरसः हवा में घुली अतिसूक्ष्म बूंदों से संक्रमण फैलने का खतरा कम- अध्ययन
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में 11 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं वहीं 4 करोड़ से ज्यादा संक्रमित हुए हैं. कोरोना संक्रमण पर हुए एक अध्ययन से पता चला है कि हवा के संपर्क में आने वाले ड्रापलेट्स से कोरोना का संक्रमण का खतरा नहीं है.
![कोरोना वायरसः हवा में घुली अतिसूक्ष्म बूंदों से संक्रमण फैलने का खतरा कम- अध्ययन Coronavirus: Minor droplets dissolved in air reduce the risk of infection: Study कोरोना वायरसः हवा में घुली अतिसूक्ष्म बूंदों से संक्रमण फैलने का खतरा कम- अध्ययन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/04152751/corona-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदनः एक नए अध्ययन में पता चला है कि हमारे खांसने अथवा छींकने के बाद हवा के संपर्क में आने वाली एयरोसोल माइक्रोड्रॉपलेट्स (हवा में निलंबित अतिसूक्ष्म बूंदें) कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने के लिए खास जिम्मेदार नहीं होतीं. जर्नल ‘फिजिक्स ऑफ फ्ल्यूड’में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक बंद स्थान में सार्स-सीओवी-2 का एयरोसोल प्रसार खास प्रभावी नहीं होता है.
अनुसंधानकर्ताओं ने एक बयान में कहा,‘‘ यदि कोई व्यक्ति ऐसे स्थान पर आता है जहां कुछ ही देर पहले कोई ऐसा व्यक्ति मौजूद था जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के हल्के लक्षण थे तो उस व्यक्ति के संक्रमण की जद में आने की आशंका कम होती है.’’ उन्होंने कहा कि यह आशंका और भी कम होती है जब वह व्यक्ति केवल बात ही कर रहा हो.
अध्ययन में कहा गया, ‘‘ सार्स-सीओवी-2 के प्रसार पर हमारे अध्ययन ने दिखाया कि एयरोसोल प्रसार संभव है, लेकिन यह ज्यादा प्रभावी नहीं है, खासतौर पर बिना लक्षण वाले अथवा कम लक्षण वाले संक्रमण के मामलों में.’’ एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय में अध्ययन के सह-लेखक डैनियल बॉन कहते हैं कि अति सूक्ष्म बूंदें होने के कारण उनमें वायरस की संख्या कम होती है. इसलिए उससे संक्रमण के प्रसार का खतरा कम है.
इसे भी पढ़ें
बिहार: क्या JDU का खेल बिगाड़ सकती है चिराग पासवान की LJP? जानें इस बार के चुनाव की खासियत
इसे भी देखें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)