अमेरिका ने मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दी, ट्रंप ने ट्वीट कर दी जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है.
वॉशिंगटन: अमेरिका ने मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि जल्द ही इसका वितरण शुरू किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि यूरोप और दुनिया के अन्य देश खासकर जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और इटली चीन के वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वैक्सीन अपने रास्ते पर है.
बता दें कि अमेरिका में अमेरिका में फाइजर द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को पिछले दिनों मंजूरी मिली थी और लोगों को टीके दिए जा रहे हैं. कम संख्या में उपलब्ध यह टीके ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जा रहे हैं.
Moderna vaccine overwhelmingly approved. Distribution to start immediately.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 18, 2020
बता दें कि आज ही अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की सलाहकार समिति ने मॉर्डना द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी. अमेरिका में अब तक 3,10,000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें पूरी प्रक्रिया