Coronavirus: कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलता दिख रहा है. लगभग हर दिन विश्व में संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अमेरिका में कोरोना का संक्रमण चरम पर दिख रहा है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में 1 लाख 28 हजार 330 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 54 हजार 376 पर पहुंच गई है. वहीं यहां पर अभी तक 2 लाख 42 हजार 194 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं.


कोरोना संक्रमण से उबरने की बात करें तो अमेरिका में अभी तक 63 लाख 85 हजार 648 लोग ठीक हुए हैं. वहीं यहां अभी भी 34 लाख 26 हजार 534 एक्टिव मामले देखे जा सकते हैं. कोरोना वायरस से रिकवरी की बात करें तो इस मामले में भारत सबसे आगे है. यहां अभी तक 78 लाख 18 हजार 434 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं भारत में अभी तक 84 लाख 60 हजार 773 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.


वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरा स्थान ब्राजील का है. यहां अभी तक 56 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. ब्राजील में बीते 24 घंटे के दौरान 18 हजार 247 नए मामले सामने आने के बाद यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 56 लाख 32 हजार 505 पर पहुंच गया. वहीं इस दौरान संक्रमण से 256 लोगों की मौत होने से ब्राजील में मौत का आंकड़ा 1 लाख 62 हजार 35 पर पहुंच गया है.


ब्राजील में कोरोना वायरस से अभी तक 50 लाख 64 हजार 344 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 4 लाख 6 हजार 126 एक्टिव मामले अभी भी ब्राजील में हैं.


वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 96 लाख 44 हजार 543 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 12 लाख 47 हजार 962 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 52 लाख 39 हजार 758 मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 31 लाख 56 हजार 823 हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
US Elections: हाउस स्पीकर और टॉप डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी ने जो बाइडेन को बताया 'President-Elect'


US Election Result: Joe Biden के घर को No Fly Zone बनाया गया