वाशिंगटन: कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. अब तक पूरी दुनिया में 1,603,168 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं इस गंभीर वायरस की चपेट में आने से 95 हजा4र से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो गई है. अब तक कुल 95,694 लोगों की जान गई है. हालांकि ऐसे में हजारों लोग हैं जो इस वायरस को मात देनें में कामयाब हुए हैं. 356,440 लोगों ने कोरोना की जांग जीत ली है और अब ठीक हैं.


सबसे ज्यादा जिन देशों का हाल बुरा है उनमें अमेरिका भी एक देश है. अमेरिका में अब तक कुल 468,566 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 16,691 लोगों की अब तक मौत हो गई है.25,928 लोग ठीक होकर अपने घरों में लौट गए हैं.


न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में मौत के मामले सामने आए


न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के रिकॉर्ड 799 मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को राज्य में मौत के 799 मामले सामने आए थे. अब तक न्यूयोक्र में 161,504 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिनमें 7,067 लोगों की मौत हो चुकि है.


राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे, जिसे न्यूयॉर्क के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है. मगर कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अबतक 7,067 लोगों की जान ले चुका है. उन्होंने कहा, 'यह बहुत हैरान, दुखी और बेचैन करने वाला है। मेरे पास इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं है.'