Coronavirus: अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित तो दूसरे नंबर पर स्पेन, आंकड़ों से समझिए कहां कितना बुरा हाल
मौत के मामले में इटली टॉप पर है. यहां 15 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इटली के बाद स्पेन में 12 हजार से अधिक मौत कोरोना वायरस के कारण हुई हैं.
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. अब स्पेन संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. सबसे अधिक संक्रमितों की तादाद अमेरिका में है तो तीसरे नंबर पर इटली है. वहीं सबसे अधिक मौत के मामले इटली में दर्ज किए गए हैं. अब तक दुनिया भर में कोरोना के कारण कैसे हालात हैं. आपको आंकड़ों के ज़रिए समझाते हैं.
अमेरिका टॉप पर, अब तक 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित
दुनिया भर में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या अमेरिका में ही है. यहां अब तक 3,11,637 लोग जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा अमेरिक में मौत का आंकड़ा 8,454 हो चुका है. अमेरिका में अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 14,828 है. इन लोगों को भी अभी होम क्वारंटाइन के लिए बोला गया है.
इटली को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर स्पेन
स्पेन में सामने आए कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,759 हो गई है. इस आंकड़े के बाद दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या के मामले में स्पेन अब दूसरे नंबर पर है. स्पेन में अब तक 12,418 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 471 मौत और 4500 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्पेन का कहना है कि उनके देश में अब तक 38 हज़ार से अधिक लोगों को रिकवर भी किया जा चुका है. आंकड़ों में यूरोप में स्पेन पहले स्थान पर है.
इटली में सबसे ज़्यादा 15 हज़ार मौतें
इटली पर भी कोरोना वायरस का बुरा असर पड़ा है. अब तक इटली में कुल मौतों का आंकड़ा 15,362 हो चुका है. इटली में जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,24,632 हो गई है. वहीं अब तक इटली में 20 हज़ार से अधिक लोगों को रिकवर किया जा चुका है.
ब्रिटेन, ईरान और फ़्रांस में भी बुरा हाल
वहीं ब्रिटेन में भी अभी तक 41 हज़ार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं यहां 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा फ़्रांस में 89 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं. वहीं 7 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में 58 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है और 3600 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. वहीं चीन जहां से इस जानलेवा वायरस की शुरूआत हुई थी. वहाँ बीते 24 घंटे में 30 मामले सामने आए हैं और 3 मौत हुई हैं. चीन में अब तक 3,329 लोग मारे जा चुके हैं.
यहां पढ़ें
Coronavirus: अगले कुछ महीनों तक मोबाइल बाज़ार से दूरी बना सकते हैं भारतीय ग्राहक
Coronavirus से लड़ाई को Hyundai ने भारत में शुरू किया वेंटीलेटर का उत्पादन