Coronavirus: दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी ने अब एक बार फिर भयंकर रूप ले लिया है. दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 11 लाख 59 हजार के करीब मरीजों की जान जा चुकी है.


दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे में 4 लाख के करीब नए कोरोना मामले सामने आए. इससे पहले दिन रिकॉर्ड 4.52 लाख मामले दर्ज किए गए थे. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, फ्रांस, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली, बेल्जियम, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.


वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 59 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 19 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


दुनियाभर में अभीतक 4 करोड़ 33 लाख 46 हजार 888 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 11 लाख 59 हजार 97 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैंठे हैं. इसके साथ ही अभीतक 3 करोड़ 19 लाख 5 हजार 975 कोरोना संक्रमितों का इलाज सफल रहा हैं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है. वहीं वर्तमान में 1करोड़ 28 लाख 1 हजार 816 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.


टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट


अमेरिका: केस- 88,89,179, मौत- 230,510
भारत: केस- 79,09,959, मौत- 1,19,030
ब्राजील: केस- 53,94,128, मौत- 1,57,163
रूस: केस- 15,13,877, मौत- 26,050
फ्रांस: केस- 11,38,507, मौत- 34,761
स्पेन: केस- 11,10,372, मौत- 34,752
अर्जेंटीना: केस- 10,90,589, मौत- 28,896
कोलंबिया: केस- 10,15,885, मौत- 30,154
मैक्सिको: केस- 8,91,160, मौत- 88,924
पेरू: केस- 8,88,715, मौत- 34,149


15 देशों में 5 लाख से ज्यादा कोरोना केस


दुनिया के 15 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें साउथ अफ्रीका, यूके, ईरान, इटली और चिली भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.


भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.


इसे भी पढ़ेंः
चीन से तनातनी के बीच सोमवार से चार दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री भी करेंगे सम्मेलन को संबोधित


बिहार में मुफ्त वैक्सीन वाले बीजेपी के वादे पर उद्धव का निशाना, पूछा- बाकी राज्य क्या बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं?