Coronavirus: अमेरिका में 24 घंटे में आए 68 हजार नए मामले, अबतक एक लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में लगातार 18वें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.
![Coronavirus: अमेरिका में 24 घंटे में आए 68 हजार नए मामले, अबतक एक लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत Coronavirus: more than 41 lakh people infected in America, more than one lakh 47 thousand people have died so far Coronavirus: अमेरिका में 24 घंटे में आए 68 हजार नए मामले, अबतक एक लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/24123844/America.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में बरपाया है. यही नहीं दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या भी अमेरिका में ही बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 68 हजार 297 नए मामले आए हैं और 1,117 लोगों की मौत हुई. यहां अबतक कुल 41 लाख 69 हजार 991 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में अबतक 147,333 लोगों की मौत वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शुक्रवार सुबह तक बढ़कर 41 लाख 69 हजार के पार हो गई. कुल 1 लाख 47 हजार 333 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 19.79 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. 20 लाख 43 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 437,529 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,656 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 432,345 कोरोना मरीजों में से 8,202 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
WHO- 2021 की शुरुआत से पहले कोविड-19 वैक्सीन मिलना मुश्किल डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम चीफ माइक रयान ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ निष्पक्ष वैक्सीन वितरण सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है, लेकिन इस बीच वायरस के प्रसार को रोकना महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया भर में रोज मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
माइक रयान ने कहा कि हम अच्छी प्रोग्रोस कर रहे हैं. कई वैक्सीन अब फेज-3 ट्रायल में थे और उनमें सेफ्टी या इम्युनिटी रिस्पॉन्स जनरेट करने में कोई भी विफल नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर एक पब्लिक इवेंट में उन्होंने कहा, "वास्तविक रूप से यह अगले साल के प्रारंभ में होने जा रहा है, जब हम लोगों को टीका लगाते हुए देखना शुरू करेंगे."
अमेरिका खरीदेगा 100 मिलियन खुराक वैक्सीन बना रही कंपनियों के अनुसार, अमेरिकी सरकार कोविड-19 वैक्सीन की 100 मिलियन खुराक खरीदने के लिए 1.95 बिलियन डॉलर का भुगतान करेगी, जो फाइजर इंक और जर्मन बायोटेक द्वारा विकसित किया जा रहा है.
कोविड-19 के नियंत्रण में होने तक रेयान ने स्कूलों को फिर से खोलने पर भी चेताया है. गौरतलब है कि अमेरिका में स्कूलों को फिर से शुरू करने पर बहस तेज हो गई है. जबिक वहां दर्जनों राज्यों में महामारी फैल रही है.
कोरोना वायरस किस तरह बदल रहा है रूप, वैज्ञानिकों ने पता लगायाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)