नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नए मामले दर्ज किए हैं. देश में लगातार 7 दिनों से 2 लाख से भी कम नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं हर दिन संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है और पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है.
देश में पिछले 24 घंटो में 2,887 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 2,84,41,986 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 3,37,989 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमण से अब तक कुल 2,63,90,584 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
अब भारत में 17,13,413 एक्टिव केस यानी वो मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हर दिन एक्टिव केस में कमी आ रही है. 10 मई को भारत में 37,45,237 एक्टिव केस थे, लेकिन अब उसकी संख्या में गिरावट आई है. ये गिरावट पिछले 21 दिनों से लगातार जारी है. वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो उसमे भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक वीकली पॉजिटिविटी रेट-
- 9 मई को 22.57%
- 14 मई को 20.08%
- 19 मई को 16.95%
- 24 मई को 12.66%
- 29 मई को 9.84%
- 3 जून को 7.66% हो गया.
- डेली पॉजिटिविटी रेट 6.21% है.
संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो उसमें भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
- 24 अप्रैल को 2,19,838
- 02 मई को 3,07,865
- 10 मई को 3,53,818
- 18 मई को 4,22,436
- 26 मई को 2,95,955
- 03 जून को 2,11,499 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले और पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है, उसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती तो इसमे भी बढ़ोतरी हो सकती है. इसलिए हाथ धोते रहे, मास्क पहने, दो गज की दूरी रखें और वैक्सीन जरूर लगवाएं.